Now Reading
Vivo Y200e 5G भारत में हुआ लॉन्च, 50MP कैमरा के साथ जानें तमाम फीचर्स व कीमत?

Vivo Y200e 5G भारत में हुआ लॉन्च, 50MP कैमरा के साथ जानें तमाम फीचर्स व कीमत?

  • भारतीय टेलिकॉम मार्किट में Vivo Y200e 5G लॉन्च.
  • 27 फरवरी से Y200e 5G भारतीय उपभोक्ता के लिए खरीदी के लिए उपलब्ध.

Vivo Y200e 5G Features & Price:चीनी कम्पनी Vivo ने भारतीय टेलिकॉम मार्किट में अपने नए मॉडल Vivo Y200e 5G नाम से एक और नया फोन लॉन्च कर दिया है। 5000 mah बैटरी वाला ये फोन 44W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करता है। Vivo के इस नए स्मार्टफोन मॉडल में Y200e 5G में स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 प्रोसेसर दिया गया है। Vivo Y200e 5G में सेल्फी लवर्स के लिए फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है, इसके साथ फोन दिखने में काफ़ी आकर्षक है। आइए जानते है, फोन के फीचर्स और कीमत के बारे में डिटेल्स से ;

कंपनी ने vivo Y200e 5G में 6.67 इंच की Samsung E4 AMOLED डिस्प्ले दी है, जिसका FHD+ रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 394ppi पिक्सल डेंसिटी और पीक ब्राइटनेस 1200 निट्स है। इसके साथ कम्पनी उपभोक्तो के लिए 6GB / 8GB LPDDR4x RAM प्रदान कर रही है, जिसे वर्चुअल रैम के जरिए 8GB तक बढ़ाया जा सकता है। Vivo का यह नया स्मार्ट फोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड FunTouch OS 14 का उपयोग करता है।

Vivo Y200e 5G Features & Price

आपको बता दे कंपनी ने अपने इस नए स्मार्टफोन में इन स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है साथ ही यह स्मार्टफोन Snapdragon 4 Gen 2 पर काम करता है। Vivo कंपनी स्मार्टफोन में 128GB UFS 2.2 इनबिल्ट स्टोरेज प्रदान कर रही है। vivo Y200e 5G स्मार्टफ़ोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 44W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है। फोन में कंपनी ने ड्यूल स्पीकर भी प्रदान किया है।

फोन में कनेक्टविटी के लिए ब्लूटूथ 5.0,ड्यूल सिम, 5G, वाई-फाई, GPS और USB TYPE 3 पोर्ट प्रदान कर रही है। फोन के डाइमेंशन की बात करें तो फोन की लंबाई 163.1, चौड़ाई 75.81, मोटाई 7.79m और इसका वजन 191 ग्राम है।

कंपनी फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए मोबाइल के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दे रही साथ ही इसके रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 2 मेगापिक्सल का बोकेह लेंस और फ्लिकर लेंस प्रदान किया गया है। आपको बता दे, vivo का यह नया स्मार्टफोन IP54 रेटिंग के साथ आता है, जिससे धूल और पानी से हानि होने से बचाया जा सकता है।

See Also
whatsapp-stop-working-for-these-35-phone-check-full-list

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!

कीमत और उपलब्धता

27 फरवरी से Y200e 5G भारतीय उपभोक्ता के लिए खरीदी के लिए उपलब्ध हो जायेगा, इसे उपभोक्ता वीवो इंडिया वेबसाइट, फ्लिपकार्ट और ऑफलाइन स्टोर्स के माध्यम से प्री-ऑर्डर के माध्यम से खरीद पाएंगे। कंपनी ने अपने इस नए स्मार्टफोन की कीमत 6GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट वाले की कीमत ₹19,999 रखी है। वहीं 8GB + 128GB के स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹20,999 रखी है। यह स्मार्टफोन Black Diamond और Saffron Orange कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा।

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.