Now Reading
इंडियन नेवी के जवान पहनेंगे कुर्ता-पायजामा, आजादी के बाद हुआ ये बड़ा बदलाव?

इंडियन नेवी के जवान पहनेंगे कुर्ता-पायजामा, आजादी के बाद हुआ ये बड़ा बदलाव?

  • भारतीय सेना में भारतीय पोशाक कुर्ता-पायजामा की एंट्री.
  • नौसेना ने अपनी पोशाक को बदलने का फैसला लिया.

Indian Navy soldiers will wear kurta-pajama: भारतीय सेना में अब भारतीय पोशाक की एंट्री होने जा रही है, मिली जानकारी के अनुसार नौसेना ने अपने सभी कमांडों और प्रतिष्ठानों को आदेश जारी किया है कि अधिकारियों और नाविकों को अधिकारियों की मेस और नाविक संस्थानों में स्लीवलेस जैकेट और जूते या सैंडल के साथ कुर्ता-पायजामा की एथनिक पोशाक पहनने की अनुमति दी जाए।

आदेश को सरकार के निर्देशों के बाद जारी किया गया है, आपको बता दे, केंद्र सरकार की तरफ से ब्रिटिश गुलामी के दौर के चिह्नों और नियमों को हटाए जाने और मिलिट्री ट्रेडिशंस व कस्टम्स को ‘भारतीयता’ के अनुरूप बनाने के निर्देश दिए गए थे इन्ही निर्देशों के तहत नौसेना ने अपनी पोशाक को बदलने का फैसला लिया है।

भारतीय नौसेना के नए आदेशों में सभी कमांड्स को आदेश जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि अफसरों को ऑफिसर्स मैस में और और सेलर्स को सेलर्स इंस्टीट्यूट्स में कुर्ता-पायजामा जैसे एथनिक वियर को पहनने की इजाजत दी जा रही है। इन जगहों पर कुर्ता-पायजामा को स्लीवलैस जैकेट और फॉर्मल शूज या सैंडल्स के साथ पहना जा सकता है।

पोशाक के चयन के दौरान नौसेना ने कुछ नियमों को पालन करने की बाते भी कही है, इसमें कुर्ता-पायजामा के रंग, कट और आकार के बारे में सख्त दिशानिर्देश जारी किए गए है।

See Also
SBI Yono Global App In Singapore and US:

Indian Navy soldiers will wear kurta-pajama

  • कुर्ता सॉलिड कलर का होगा, जिसकी लंबाई घुटनों तक होगी, उसके बाजू में बटन या कफ-लिंक्स के साथ कफ्स लगे होंगे।
  • पायजमा ट्राउजर्स की तरह कमर में नाड़े के बजाय इलास्टिक्स वाला होगा और इसमें साइड पॉकेट्स भी होंगी।
  • कुर्ते के साथ पतला पायजामा पहनना होगी, जो कुर्ते के मैचिंग या कंट्रास्ट कलर की होगी।
  • पायजमा ट्राउजर्स की तरह कमर में नाड़े के बजाय इलास्टिक्स वाला होगा और इसमें साइड पॉकेट्स भी होंगी।
  • स्लीवलैस जैकेट या स्ट्रेट कट वेस्टकोट में पर मैचिंग पॉकेट स्क्वॉयर का यूज किया जा सकता है।
  • महिला अधिकारियों को भी इन प्रतिबंधों के साथ ही कुर्ता-चूड़ीदार या कुर्ता-पालाजो पहनने की इजाजत दी गई है।
  •  नया ड्रेसकोड युद्धपोतों या पनडुब्बियों में ड्यूटी के दौरान लागू नहीं होगा।

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!

गौरतलब है, पूर्व में भारतीय सेना में पुरुष कर्मियों के साथ-साथ मेहमानों के लिए भारतीय पोशाक कुर्ता-पायजामा पहनने की मनाही थी। मेस में भारतीय सेना के तीनों भागों जल,थल,वायु सेना को कुर्ता पायजामा ड्रेस पहनने पर बैन किया गया था। अब नए नियमों में नोसेना ने अपने नियमों में बदलकर कुर्ता पायजामा पहनने की अनुमति प्रदान की है।

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.