Now Reading
AKTU: ‘एआई’ व ‘डेटा साइंस’ जैसे फ्री ऑनलाइन कोर्स, इंटर्नशिप और ट्रेनिंग

AKTU: ‘एआई’ व ‘डेटा साइंस’ जैसे फ्री ऑनलाइन कोर्स, इंटर्नशिप और ट्रेनिंग

  • एकेटीयू अपने B.Tech, M.Tech, MBA और MCA छात्रों के लिए लाया सुनहरा मौका
  • एआई, मशीन लर्निंग, डाटा साइंस आदि में करवाएगा फ्री ऑनलाइन सर्टिफिकेशन कोर्स
aktu-free-ai-and-data-science-online-course

AKTU Free AI And Data Science Online Courses: मौजूदा समय में रोजगार आदि के लिहाज से भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) और डेटा साइंस जैसी तकनीकों का बोलबाला है। इंडस्ट्री ट्रेंड को देखते हुए बड़ी संख्या में छात्रों इस विषयों का रूख कर रहे हैं। ऐसे में अब उत्तर प्रदेश के डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) ने अपने छात्रों को बेहतरीन अवसर प्रदान करने की योजना बनाई है।

जी हाँ! बीटेक (B.Tech) समेत एमटेक (M.Tech), एमबीए (MBA) और एमसीए (MCA) छात्रों के लिए एकेटीयू आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई), डेटा साइंस, मशीन लर्निंग, बिजनेस एनालिटिक्स आदि में करियर बना सकनें का एक सुनहरा मौका पेश कर रहा है। इसके तहत विश्वविद्यालय की योजना छात्रों को आधुनिक तकनीकों में एक्सपर्ट बनाने की है।

Free AI, Data Science Online Courses

सामने आ रही जानकारी के अनुसार, इस ऑनलाइन कोर्स के दौरान छात्रों को उद्योग और तकनीकी विशेषज्ञों द्वारा ट्रेनिंग भी प्रदान की जाएगी, ताकि छात्र करियर, स्किल आदि के लिहाज से मौजूदा इंडस्ट्री मांग के अनुरूप तैयार हो सकें। इस दौरान छात्र इन विशेषज्ञों से विषय संबंधी अपने सवाल भी पूछ सकेंगे।

साथ ही छात्रों को तकनीकी इंडस्ट्री में करियर अवसरों को लेकर बायोडाटा बनाने और साक्षात्कार (इंटरव्यू) आदि के लिए भी तैयार किए जाने का प्रयास किया जाएगा। यह कदम आज के प्रतिस्पर्धी दौर में अधिक से अधिक छात्रों को बेहतर करियर हासिल करने में सीधे मदद करेगा।

AKTU Free Internship On AI, Data Science

क्या है मौका!

छात्रों को आधुनिक तकनीकों से परिचित करवाने के लिए एकेटीयू ने ‘वाईबीआई फाउंडेशन’ के साथ साझेदारी भी की है। इस साझेदारी के तहत छात्रों को इंटर्नशिप व ट्रेनिंग के अवसर प्रदान किए जाएँगे। यह इंटर्नशिप/ट्रेनिंग प्रोग्राम दो सप्ताह से लेकर छह महीने तक का हो सकता है।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग, डाटा साइंस आदि से संबंधित ये तमाम कोर्स पूरी तरह से ऑनलाइन मोड में उपलब्ध होंगे। और यह छात्रों के लिए बिल्कुल निःशुल्क होंगे। इसमें विशेषज्ञ मौजूदा समय में कंपनियों की मांग को ध्यान में रखते हुए, छात्रों को प्रशिक्षित करते नजर आएँगे।

  • ‘एकेटीयू’ और ‘वाईबीआई फाउंडेशन’ की साझेदारी
  • 2 हफ्ते से 6 महीने तक के इंटर्नशिप व ट्रेनिंग कोर्स
  • यह सर्टिफिकेट कोर्स होंगे
  • कोर्स पूरी तरह से ऑनलाइन मोड में
  • छात्रों के लिए निःशुल्क (फ्री)

free AI Online Courses

आवेदन संबंधी विवरण

विश्वविद्यालय द्वारा पेश किए जा रहे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग, डाटा साइंस, बिजनेस एनालिटिक्स आदि तमाम कोर्स में भाग लेने के लिए छात्र 7 जनवरी तक रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

एकेटीयू के वर्तमान कुलपति प्रो. जेपी पांडेय के निर्देशन में ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट विभाग की ओर से इस सर्टिफिकेशन कोर्स का आगाज किया जा रहा है। इस पहल का नेतृत्व विभाग की डीन प्रो. अरूणिमा वर्मा को सौंपा गया है। इसका उद्देश्य संबंधी विषयों में छात्रों को नौकरी से पहले प्रशिक्षित किया जाना है।

See Also
google-ai-overviews-launching-in-india

आवेदन (रजिस्ट्रेशन) की प्रक्रिया व आदि महत्वपूर्ण जानकारियाँ हासिल करने के लिए छात्र विश्वविद्यालय (एकेटीयू) की आधिकारिक वेबसाइट www.aktu.ac.in पर जाकर विवरण देख सकते हैं।

फ्री कोर्स हेतु पात्रता

इन ऑनलाइन कोर्सो में (B.Tech) समेत एमटेक (M.Tech), एमबीए (MBA) और एमसीए (MCA) के छात्र हिस्सा ले सकते हैं। बीटेक की निम्नलिखित ब्रांचों के छात्र इसमें भाग ले सकते हैं;

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!

  • कंप्यूटर साइंस (CS)
  • इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग (EE)
  • इंर्फोमेशन टेक्नोलॉजी (IT)
  • इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग (EEE/EN)
  • इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग (EC)
  • मैकेनिकल इंजीनियरिंग (ME)
  • सिविल इंजीनियरिंग (CE)
  • केमिकल इंजीनियरिंग आदि

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.