Now Reading
6000 mAh बैटरी के साथ Vivo Y100i Power हुआ लॉन्च, जाने मोबाइल फोन की तमाम खूबियां और कीमत

6000 mAh बैटरी के साथ Vivo Y100i Power हुआ लॉन्च, जाने मोबाइल फोन की तमाम खूबियां और कीमत

  • Vivo Y100i power यह स्मार्टफोन ब्लैक, व्हाइट और ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध
  • 6000 mah बैटरी वाला ये फोन फिलहाल चीन में ही लॉन्च
Vivo Y100i Power– Features & Price

Vivo Y100i Power– Features & Price: चीनी कम्पनी Vivo ने मोबाइल टेलिकॉम मार्किट में अपने नए मॉडल Vivo Y 100 सीरीज का एक और नया फोन लॉन्च कर दिया है। 6000 mah बैटरी वाला ये फोन फिलहाल चीन में ही लॉन्च किया गया है। Vivo का यह नया फोन Vivo Y100i Power के नाम से लाया गया है। इससे पहले कंपनी लगभग एक जैसे स्पेक्स के साथ Vivo Y100i को पेश कर चुकी है। आइए जानते है, फोन के फीचर्स और कीमत के बारे में;

Vivo Y100i Power– Features & Price

मोबाइल फोन Vivo Y100i Power में 6.64 इंच की Full HD+ IPS LCD डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1080 x 2388 पिक्सल और 120Hz रिफ्रेश रेट है। यह एंड्रॉयड स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 पर काम करता है, जो ओरिजिन ओएस 3 (Origin OS 3) के साथ आता है। साथ ही इसके प्रोसेसर की बात करें तो यह “Snapdragon 6 Gen 1” में काम करता है।

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!

फ़ोन में स्टोरेज के लिए 12GB LPDDR4x RAM और 512GB UFS 2.2 इनबिल्ट स्टोरेज प्रदान की गई है,साथ ही 12GB तक रैम वर्चुअल RAM के जरिए बढ़ाई जा सकती है। Vivo का ये नया फोन 6000 mah बैटरी के साथ आता है,जो 44W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है।

मोबाइल फ़ोन Vivo Y100i Power  में कनेक्टविटी के लिए डुअल सिम, 5G, Wi-Fi 802.11ac, Bluetooth 5.1, GPS और USB-C port प्रदान की गई है। साथ ही फोन हीट डिसिपेशन के लिए फोन 639mm2 लिक्विड कूलिंग हीट पाइप और 8736mm ग्रेफाइट शीट से लैस है।

See Also
iphone-15-and-iphone-14-both-will-get-usb-c-port

मोबाइल फ़ोन के कैमरे की बात करें तो इसमें कंपनी ने 50 मेगापिक्सल का रियर प्राइमरी कैमरे के साथ 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा प्रदान किया है। सेल्फी वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 8 मेगापिक्सल कैमरा मिलता है,वही फोन के डाइमेंशन की बात करें तो Vivo के इस स्मार्टफोन की लंबाई 164.64mm, चौड़ाई 75.8mm, मोटाई 9.1mm और वजन 199.6 ग्राम है।

Vivo Y100i Power– Features & Price

Vivo का ये नया फोन फ़िलहाल चीन में लॉन्च किया गया है, ऐसे में फोन की कीमत के बारे में निकलकर आ रही जानकारी के अनुसार उपभोक्ता इसे 2,099 Yuan (लगभग 24,535 रुपये) में खरीद सकेंगे। Vivo का Vivo Y100i power यह स्मार्टफोन ब्लैक, व्हाइट और ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध किया गया है।

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.