Now Reading
किसान मित्र AI ऐप: यूपी में सीएम योगी ने किया लॉन्च, मिल सकेंगे ये लाभ!

किसान मित्र AI ऐप: यूपी में सीएम योगी ने किया लॉन्च, मिल सकेंगे ये लाभ!

  • उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने किया 'किसान मित्र एआई ऐप' का शुभारंभ।
  • यूपी में खेतों में दवा, खाद, पेस्टिसाइड के छिड़काव हेतु होगा ड्रोन का इस्तेमाल।
cm-yogi-launches-kisan-mitra-ai-app-in-uttar-pradesh

CM Yogi Launches Kisan Mitra AI App In Uttar Pradesh: लोकप्रिय किसान नेता और भारत के पूर्व प्रधानमंत्री चौ. चरण सिंह की जयंती पर आज (23 दिसंबर) को देश भर में ‘राष्ट्रीय किसान दिवस’ मनाया जा रहा है। इसी क्रम में आज उत्तर प्रदेश में राज्य सरकार द्वारा ‘किसान सम्मान दिवस’ का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम के दौरान में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘किसान मित्र एआई ऐप’ (Kisan Mitra AI App) भी लॉन्च किया। सामने आ रही जानकारी के मुताबिक, प्रदेश भर में किसान इस ‘किसान मित्र एआई’ ऐप की मदद से कृषि से जुड़ी लगभग सभी तरह की जानकारियाँ प्राप्त कर पाएँगे।

Kisan Mitra AI App के बारे में

फोन में ही मिल सकेगा किसानों को अपने सवालों का जवाब

इस ऐप की जानकारी देते हुए, मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार ने आज एक नया एप्लिकेशन (ऐप) लॉन्च किया है। यह ऐप का इस्तेमाल करते हुए, किसान तेजी से उभरती आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) तकनीक को अपने ‘मित्र’ के रूप में उपयोग कर सकेंगे। इसके तहत किसानों को अपने सभी सवालों के जवाब स्मार्टफोन पर ही मिल जाएँगे।

इसके जरिए किसान मौसम के मुताबिक उचित फसल के चुनाव से लेकर कीटनाशकों व कृषि तकनीकों के बारे में जाने सकेंगे। आर्टिफिशियल इंटिलिजेंस की मदद से किसान के हर सवाल का जवाब ‘किसान मित्र एआई’ ऐप से मिल सकेगा।

यूपी: ड्रोन के जरिए होगा खाद का छिड़काव

इस कार्यक्रम के दौरान यह भी जानकारी दी गई कि आगामी समय में प्रदेश के गांवों में ड्रोन के जरिये रासायनिक खादों का छिड़काव होता नजर आएगा। अनुमान के मुताबिक, ड्रोन का इस्तेमाल करने से लगभग 1 घंटे में ही 100 एकड़ तक के खेत में दवा, खाद, पेस्टिसाइड का छिड़काव किया जा सकता है।

किसानों को मिलने वाले लाभ

इस आयोजन के दौरान सीएम योगी ने कहा कि आज किसानों को निरंतर पीएम किसान सम्मान निधि भी उपलब्ध करवाई जा रही है। अकेले उत्तर प्रदेश में ही 2 करोड़ 61 लाख किसानों के खाते में ₹60 हजार करोड़ की राशि भेजी गई है।

See Also
illegal-betting-apps-are-laundering-money-through-kirana-stores

इसके अलावा यूपी में गन्ना किसानों को बीते करीब 6 सालों के दौरान 2 लाख 25 हजार करोड़ रुपए तक की राशि का भुगतान किया गया है। इसके साथ ही सरकार लगातार प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए भी विभिन्न कदम उठा रही है।

यूपी किसान सम्मान दिवस: अहम ऐलान

  • कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किए गए अहम ऐलान;
  • किसान मित्र एआई ऐप’ (Kisan Mitra AI App) का लॉन्च
  • ड्रोन के जरिए खेतों में दवा, खाद, पेस्टिसाइड आदि का छिड़काव
  • फसल के अच्छे दाम के लिए FPO के माध्यम से वेयरहाउस बनवाए जा रहे हैं
  • इंसानों के साथ ही साथ खेतों के स्वास्थ्य की भी जाँच कराई जा रही है
  • फसलों की लागत का डेढ़ गुना मूल्य मुहैया कराया जा रहा है
  • गन्ना किसानों को बीते 6 साल में 2 लाख 25 हजार करोड़ रुपए की राशि का भुगतान
up-shiksha-seva-chayan-aayog-for-teacher-recruitment-get-cabinet-approval
Images Credit: Yogi Adiyanath

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.