Site icon NewsNorth

WhatsApp ला रहा है ‘ईमेल लॉग-इन’ फीचर, जानें क्या हैं फायदे?

whatsapp-to-face-cci-penalty-amid-privacy-policy

Email Login for WhatsApp: WhatsApp अपने उपभोक्ता के लिए समय -समय पर नए अपडेट फीचर्स लेकर आता है। रिपार्ट के अनुसार Whatsapp अपने यूजर्स के अनुभव को ओर भी बेहतर बनाने के लिए एक नए फीचर्स में काम कर रहा है।

दरअसल WhatsApp कंपनी Android (एंड्रॉइड) और iOS (आईओएस) यूजर्स के लिए अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से अपने नए फीचर्स को अपडेट करने जा रहा है। इसका खुलासा WABetaInfo की एक हालिया रिपोर्ट में हुआ है।

इस फीचर्स की मदद से WhatsApp यूजर्स अपनी ईमेल आईडी के जरिए भी अपने WhatsApp अकाउंट को लॉगिन कर सकेंगे। अभी Whatsapp में लॉगिन करने के लिए यूजर्स अपने मोबाइल फोन का उपयोग करते है, मगर जल्द ही WhatsApp अपने यूजर्स के लिए मेल आईडी लॉगिन फीचर्स प्रदान करने जा रहा है।

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!

ईमेल आईडी से कैसे करें WhatsApp का उपयोग

इस प्रकिया के तहत सबसे पहले यूजर्स को अपना इमेल आईडी Whatsapp के साथ वेरिफाई करवानी होंगी। मेल वेरिफ़िकेशन के दौरान एक ओटीपी यूजर्स को भेजा जाएगा। अब उस ओटीपी को दर्ज करके अपना मेल आईडी वेरिफाई करवाने के बाद यूजर्स अपने WhatsApp को मेल आईडी के जरिए भी उपयोग में ला सकते हैं।

फ़िलहाल WhatsApp ने अपना यह नया फीचर्स कुछ चुनींदा iOS और Android बीटा टेस्टर्स के लिए जारी किया गया है। WhatsApp के इस नए फीचर्स के बारे में यह जानकारी निकलकर आ रही है कि यह यूजर्स को अतरिक्त प्राइवेसी प्रदान करेगा, जिसमें ईमेल लॉगिन के बाद हैकिंग और स्कैम से प्रोटेक्शन मिलेगा।

See Also

इस सुविधा के तहत यूजर्स को अकाउंट वेरीफिकेशन के लिए ईमेल एड्रेस की जरूरत पड़ेगी। यह यूजर्स को WhatsApp का उपयोग करते समय 2 लेयर (अतिरिक्त सेटिंग) लॉगिन के लिए प्रदान करेगा।

बता दे, मीडिया रिपोर्ट के अनुसार WhatsApp भारत में सबसे अधिक इस्तेमाल होने वाला मैसेजिंग ऐप है, जिसके देश भर में 200 मिलियन से अधिक उपयोगकर्ता है। 2021 में WhatsApp द्वारा प्राइवेसी पॉलिसी में बदलाव को लेकर काफ़ी आलोचना हुई थी, उसके बाद भी WhatsApp भारतीय सोशल मीडिया यूजर्स के बीच सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला ऐप बना हुआ हैं।

Exit mobile version