Now Reading
Apple iPhone 15 सीरीज हुई लॉन्च, USB-C पोर्ट से लैस, जानें फीचर्स व कीमत? 

Apple iPhone 15 सीरीज हुई लॉन्च, USB-C पोर्ट से लैस, जानें फीचर्स व कीमत? 

Apple iPhone 15 Series – Features & Price: आखिरकार! टेक दिग्गज एप्पल ने अपने इस साल के Apple Event 2023 – ‘Wonderlust’ में बहुप्रतिक्षित iPhone 15 Series को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज में iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max शामिल हैं।

वैसे तो ये नए फ़ोन कई सारे अपग्रेड्स से लैस किए गए हैं, लेकिन इस बार के सबसे बड़े बदलावों में कंपनी द्वारा अपनी इन डिवाइसों में USB Type-C पोर्ट को शामिल किया जाना सबसे खास रहा। 12 सितंबर को आयोजित किए गए इस इवेंट में एप्पल ने Watch 9 Series, Watch SE और Watch Ultra 2 से भी पर्दा उठाया। तो आइए जानते हैं कि इस iPhone 15 Series में क्या कुछ है खास, और भारत में क्या है इसकी कीमत?

iPhone 15 & iPhone 15 Plus – Features: 

शुरुआत करें एप्पल के नए iPhone 15 और iPhone 15 Plus मॉडल्स के साथ, तो iPhone 15 में 6.1 इंच का LTPO डिस्प्ले (60Hz रिफ्रेश रेट के साथ) दिया जा रहा है, वहीं iPhone 15 Plus में 6.7 इंच का LTPS AMOLED डिस्प्ले (60Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट) देखने को मिलता है।

हार्डवेयर के मोर्चे पर दोनों फोन कंपनी के A16 Bionic 4nm TSMC चिपसेट से लैस हैं। यही प्रॉसेसर iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max में भी देखने को मिलते हैं। बता दें एप्पल के ये दो फोन – iPhone 15 और iPhone 15 Pro भी iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max की तर्ज पर ‘डायनैमिक आईलैंड’ डिस्प्ले फीचर को सपोर्ट करते हैं।

इन फोनों के रियर (पीछे) की ओर डुअल कैमरा सेटअप दिया जा रहा है, जिसमें 48MP का 7P प्राइमरी कैमरा और 12MP का 5P सेकेंडरी कैमरा शामिल है। वहीं वीडियो कॉलिंग व सेल्फी आदि के लिहाज से फोन में OIS फीचर से लैस 12MP के फ्रंट कैमरा भी मौजूद है। ये दोनों फोन iOS 17 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलते हैं।

वैसे आधिकारिक रूप से तो सामने नहीं आया, लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार, ये दोनों डिवाइस LPDDR5 6GB RAM से लैस किए हैं। स्टोरेज के लिहाज से इन दोनों डिवाइसों के तीन विकल्प – 128GB, 256GB और 512GB बाजार में उपलब्ध करवाए गए हैं।

iPhone 15 और iPhone 15 Plus में आपको वायर्ड और वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ ही साथ सैटेलाइट कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स भी दिए जा रहे हैं।

iPhone 15 Pro & iPhone 15 Pro – Features: 

शुरुआत की जाए डिस्प्ले से तो iPhone 15 Pro में 6.1 इंच का LTPO AMOLED डिस्प्ले (120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ), वहीं iPhone 15 Pro Max में 6.7 इंच का डिस्प्ले (120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ) मिलता है। इनके डिस्प्ले 2000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस को भी सपोर्ट करते हैं।

15 Pro के रियर (पीछे) की ओर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जा रहा है, जिसमें 48MP (7P) प्राइमरी कैमरा, 12MP (6P) का एक सेकेंडरी लेंस और 12MP (6P) का ही एक और कैमरा शामिल है। साथ ही 15 Pro Max में भी रियर की ओर ट्रिपल कैमरा सेटअप मौजूद है, जो Photonic इंजन सपोर्ट के साथ आता है।

डुअल OIS सेंसर को सपोर्ट करने वाले इन दोनों फोनों में 12MP का फ्रंट कैमरा भी देखने को मिलता है, जो 5X ऑप्टिकल जूम फीचर से भी लैस है। प्रॉसेसर की बात करें तो 15 Pro और 15 Pro Max दोनों फोन नए 3nm A17 Pro Bionic चिपसेट के साथ आते हैं।

दोनों मॉडल USB Type C के साथ 35W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं। ये फोन वायर्ड और वायरलेस चार्जिंग, सैटेलाइट कनेक्टिविटी, e-SIM जैसे फीचर्स से भी लैस हैं।

तमाम रिपोर्ट्स के अनुसार, इन दोनों फोनों में 8GB LPDDR5 RAM दी गई है। वहीं 15 Pro में को 4 स्टोरेज विकल्पों – 128GB, 256GB, 512GB और 1TB में पेश किया गया, वहीं 15 Pro Max में 256GB, 512GB, 1TB स्टोरेज विकल्प मिलते हैं। ऑपरेटिंग सिस्टम के लिहाज से फोन ये दोनों फोन भी iOS 17 पर चलते हैं।

See Also

apple-launched-iphone-15-series

 

Apple iPhone 15 Series Price in India:

  • iPhone 15 (128GB) स्टोरेज वेरिएंट = ₹79,900
  • iPhone 15 (256GB) स्टोरेज वेरिएंट = ₹89,900
  • iPhone 15 (512GB) स्टोरेज वेरिएंट = 1,09,900

 

  • iPhone 15 Plus (128GB) स्टोरेज वेरिएंट = ₹89,900
  • iPhone 15 Plus (256GB) स्टोरेज वेरिएंट = ₹99,900
  • iPhone 15 Plus (512GB) स्टोरेज वेरिएंट = ₹1,19,900

 

  • iPhone 15 Pro (128GB) स्टोरेज वेरिएंट = 1,34,900
  • iPhone 15 Pro (256GB) स्टोरेज वेरिएंट = 1,44,900
  • iPhone 15 Pro (512GB) स्टोरेज वेरिएंट = 1,64,900
  • iPhone 15 Pro (1TB) स्टोरेज वेरिएंट = ₹1,84,900

 

  • iPhone 15 Pro Max (256GB) स्टोरेज वेरिएंट = ₹1,59,900
  • iPhone 15 Pro Max (512GB) स्टोरेज वेरिएंट = ₹1,79,900
  • iPhone 15 Pro Max (1TB) स्टोरेज वेरिएंट = ₹1,99,900

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.