Now Reading
Infinix Hot 30 5G स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, 6,000mAh की बैटरी से है लैस

Infinix Hot 30 5G स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, 6,000mAh की बैटरी से है लैस

infinix-hot-30-5g-smartphone-launched-in-india-price-details

Infinix Hot 30 5G – Price & Features: भारत में तेजी से 5G स्मार्टफोनों की माँग बढ़ रही है। हाल में सामने आई रिपोर्ट्स के मुताबिक, मई 2023 में तो देश के भीतर 5G स्मार्टफोन शिपमेंट का आँकड़ा रिकॉर्ड 10 करोड़ (100 मिलियन) को पार गया। इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह किफायती 5G फोनों की उपलब्धता को माना जाता है।

और इसी कड़ी में अब Infinix ने भारत में अपना नया बजट 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। Infinix Hot 30 नाम से पेश किया आया यह फोन 6,000mAh की विशाल बैटरी से है लैस है। ग्लाश फिनिश डिजाइन के साथ बाजार में उतारे गए इस फोन में आपको 15 के लगभग 5G बैंड्स का सपोर्ट मिलता है।

तो आइए जानते हैं इस नए फोन के तमाम फीचर्स, कीमत, उपलब्धता से जुड़ी जानकारियों के बारे में विस्तार से;

Infinix Hot 30 5G – Features: 

शुरुआत करें डिस्प्ले से तो Hot 30 5G में 6.78 इंच का Full HD+ स्क्रीन पैनल दिया गया है, जो 120Hz तक के रिफ्रेश रेट और 580 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है।

कैमरे पर नजर डालें तो फोन के रियर यानी पीछे की ओर डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का एक प्राइमरी लेंस और एक 8 मेगापिक्सल का सेंसर शामिल है।

Infinix Hot 30 5G

सामने की ओर फोन में वीडियो कॉलिंग और सेल्फी आदि के लिहाज पंच-होल डिजाइन के तहत 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखनें को मिलता है। फोन के कैमरे तमाम मोड्स को भी सपोर्ट करते हैं।

फोन Mediatek Dimensity 6020 5G प्रोसेसर से लैस किया गया है, जिसके साथ आपको 8GB तक RAM और 128GB तक की इंटरनल स्टोरेज दी जा रही है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया भी जा सकता है। वैसे फोन में 8GB तक वर्चुअल RAM की सुविधा भी मौजूद है।

यह 5G फोन लेटेस्ट एंड्रॉयड 13 आधारित Infinix XOS 13 पर चलता है। साथ ही फोन में किनारे की ओर फिंगरप्रिंट सेंसर,फेस अनलॉक,  NFC सपोर्ट आदि सुविधाएँ भी दी गई हैं। फोन में एक 3.5mm का हेडफोन जैक है और Type-C पोर्ट दिया गया है।

साथ ही फोन को IP53 रेटिंग मिली हुई है, मतलब यह फोन वॉटर रेसिस्टेंट भी है। जैसा हमनें आपको पहले ही बताया यह फोन 18W फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 6,000mAh की विशाल बैटरी से भी लैस है, जो कंपनी के मुताबिक एक बार फुल चार्ज में एक दिन से अधिक का बैकअप दे सकती है।

See Also
dubai-based-siblings-to-transfer-jiohotstar-domain-to-reliance-free-of-cost

फोन को दो रंग विकल्पों – Aurora Blue और Knight Black के साथ बाजार में उतारा गया है।

Infinix Hot 30 5G – Price in India:

Infinix ने अपने इस नए 5G स्मार्टफोन Hot 30 की कीमत कुछ इस प्रकार तय की है;

Hot 30 5G (4GB RAM और 128GB स्टोरेज) = ₹12,499/- 

Hot 30 5G (8GB RAM और 128GB स्टोरेज) = ₹13,499 /-

बिक्री के लिहाज़ से फोन Flipkart पर 18 जुलाई से उपलब्ध हो जाएगा।

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.