Site icon NewsNorth

Nothing Phone (2) की भारत में प्री-बुकिंग हुई शुरू, ₹2,000 में कर सकते हैं बुक

nothing-phone-2-features-price-and-pre-booking-details-in-india

Nothing Phone (2) Pre-Booking Starts in India: वनप्लस (OnePlus) के सह-संस्थापक रहे Carl Pei द्वारा शुरू की गई नई कंपनी Nothing ने भारत में अपने अगले फोन यानी Nothing Phone (2) की प्री-बुकिंग आज (29 जून) से शुरू कर दी है।

भारत में आगामी Phone (2) को खरीदने की इच्छा रखने वाले लोग फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर जाकर मात्र ₹2,000 में इस फोन को बुक कर सकते हैं। आपको बता दें कंपनी भारत में 11 जुलाई को रात 8:30 बजे आधिकारिक रूप से इस फोन को लॉन्च करेगी।

लेकिन इसके पहले कंपनी ने तमाम ऑफर्स के तहत फोन की प्री-बुकिंग शुरू कर दी है और साथ ही लॉन्च से पहले फोन के कुछ स्पेसिफिकेशन व फीचर्स का भी खुलासा किया गया है। तो आइए आपको बताते हैं प्री-बुकिंग करने पर हो सकने वाले फायदे, फोन के तमाम फीचर्स व संभावित कीमत के बारे में;

Nothing Phone (2) Pre-Booking Offers:

जैसा हमनें आपको बताया Phone (2) स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग 29 जून को दोपहर 12 बजे से Flipkart पर शुरू कर दी गई है। इस फोन को प्री-बुक करने के लिए ग्राहकों को ₹2,000 बतौर डिपॉजिट देने होंगे, जो पूरी तरह से रिफंडेबल भी है।

फोन की प्री-बुकिंग करने वाले लोगों को 11 जुलाई से 21 जुलाई के बीच अपना पसंदीदा रंग और वेरिएंट चुनने का मौका दिया जाएगा। इसके अलावा, प्री-बुकिंग कराने वाले ग्राहकों को Nothing Ear (Stick) पर 50% का डिस्काउंट मिलेगा।

इतना ही नहीं बल्कि प्री-बुकिंग ऑफर के तहत Phone (2) के साथ ₹999 वाला स्क्रीन प्रोटेक्टर ₹399 और ₹1,299 वाला फोन केस ₹499 में मिल सकेगा। प्री-ऑर्डर करने वाले ग्राहक ₹2,499 वाला 45W का फास्ट चार्जर ₹1,499 में पा सकेंगे। साथ ही तमाम बैंकों के क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड पर भी कुछ डिस्काउंट ऑफर्स दिए जा रहे हैं।

Nothing Phone (2) – Features: 

नए Phone (2) में 6.7-इंच का डिस्प्ले और Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 प्रॉसेसर दिया गया है। इस फोन को 8GB12GB के RAM और 256GB512GB के स्टोरेज वेरिएंट के साथ पेश किया जाएगा। फोन में 4,700mAh की बैटरी दी गई है।

See Also

यह फोन Nothing OS (ऑपरेटिंग सिस्टम) 2.0 पर चलेगा। यह भी सामने आया है कि फोन का अधिकांश हिस्सा रिसाइकिल्ड मैटेरियल से बनाया गया है।

दिलचस्प ये है कि हाल में Nothing India के वरिष्ठ उपाध्यक्ष व जीएम, मनु शर्मा ने बताया था कि फोन (2) फोन की मैन्युफैक्चरिंग भारत में ही की जाएगी और यह फोन मेड-इन-इंडिया होगा।

Exit mobile version