Site icon NewsNorth

Twitter ने भारत में बैन किए 25 लाख से अधिक अकाउंट्स

new-tweetdeck-launched-only-verified-users-get-access

Twitter Bans Over 25 lakh Accounts in India: नए आईटी नियमों के तहत जारी की जाने वाली मासिक कंप्लायंस रिपोर्ट के इस बार के संस्करण में माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) ने कुछ दिलचस्प खुलासे किए हैं। कंपनी ने बताया है कि इसने लगभग एक महीनें में 25 लाख से अधिक अकाउंट्स को बैन किया है।

जी हाँ! बीते 25 मार्च से 26 अप्रैल की अवधि के लिए जारी की गई अपनी मासिक रिपोर्ट में कंपनी ने यह खुलासा किया है कि संबंधित अवधि के दौरान इसने कुल 25,51,623 अकाउंट्स को बैन करते हुए प्लेटफॉर्म से हटा दिया है।

क्या हैं वजह?

दिलचस्प रूप से कंपनी ने कई वजहों के चलते इन अकाउंट्स पर कार्यवाई की है। ट्विटर के मुताबिक़, 25 मार्च से 26 अप्रैल के बीच इसने बाल यौन शोषण और नॉन कंसेंशुअल न्यूडिटी को बढ़ावा देने के चलते 25,51,623 अकाउंट बैन किए।

Twitter Bans Over 25 lakh Accounts in India

वहीं इसी अवधि के दौरान ईलॉन मस्क (Elon Musk) के मालिकाना हक वाली इस कंपनी ने आतंकवाद को बढ़ावा देने के आरोपों के चलते 2,249 अकाउंट और बैन किए। इस तरह भारत में मार्च से अप्रैल के बीच, ट्विटर ने कुल मिलाकर 25,53,881 अकाउंट पर बैन लगाया है।

बता दें कि नए ‘आईटी नियम 2021’ के तहत देश में 50 लाख से ज्यादा उपयोगकर्ता आधार करने वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों के लिए हर महीनें एक कंप्लायंस रिपोर्ट प्रकाशित करना अनिवार्य बना दिया गया है, जिसमें उन्हें प्राप्त शिकायतों व उसके निपटारे जैसी तमाम जानकरियों का उल्लेख करना पड़ता है।

रिपोर्ट में पेश किए गए और भी आँकड़े

इस बार की कंप्लायंस रिपोर्ट में कंपनी ने यह भी बताया है कि मार्च से अप्रैल के दौरान इसने देश में कुल 158 शिकायतें मिली।

See Also

इनमें से अधिकतर (83 शिकायतें) दुर्व्यवहार/उत्पीड़न के मामलों से संबंधित थीं। वहीं 41 शिकायतें संवेदनशील वयस्क कंटेंट को लेकर, 19 शिकायतें हेटफुल कंटेंट को लेकर और लगभग 12 शिकायतें मानहानि के मामले से जुड़ी हुई रहीं।

कंपनी के मुताबिक, शिकायतों की बारीकी से समीक्षा करने के बाद, कुछ मामलों से जुड़े तीन अकाउंट के प्रतिबंध को ख़त्म भी किया गया है। ये इसलिए भी दिलचस्प हो जाता है क्योंकि एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक, ट्विटर ने भारत समेत दुनिया भर के देशों की सरकारों से कंटेंट ब्लॉक करने संबंधित कुल अनुरोधों में से 83% अनुरोधों को मंजूर किया है।

अगर आपको लग रहा है कि ट्विटर (Twitter) द्वारा बैन का यह आँकड़ा बहुत अधिक है तो आपको बता दें व्हाट्सएप (WhatsApp) ने भी अपनी मासिक कंप्लायंस रिपोर्ट पेश की है और बताया है कि इसने सिर्फ अप्रैल महीनें में 74,52,500 अकाउंट को बैन किया।

Exit mobile version