Now Reading
Oppo F23 5G भारत में हुआ लॉन्च, मिल रहा है 32MP सेल्फी कैमरा

Oppo F23 5G भारत में हुआ लॉन्च, मिल रहा है 32MP सेल्फी कैमरा

oppo-f23-5g-launched-in-india-price-details

Oppo F23 5G – Features & Price in India: स्मार्टफोन के लिहाज से भारतीय बाजार में माँग और तमाम विकल्प दोनों व्यापक रूप से मौजूद हैं। खासकर एंट्री-लेवल और मिड रेंज स्मार्टफोनों के सेगमेंट में, कई ब्रांड्स की मौजूदगी के चलते प्रतिस्पर्धा काफी बढ़ चुकी है, जिनमें से एक ओप्पो (Oppo) भी है।

जी हाँ! और आज कंपनी ने भारतीय बाजार में अपना एक नया फोन – Oppo F23 5G भी लॉन्च कर दिया है। इस फोन की सबसे बड़ी खासियतों में से एक है इसका 32-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा। साथ ही फोन में 5,000mAh तक की विशाल बैटरी दी जा रही है।

तो आइए जानते हैं Oppo के इस नए 5G फोन के तमाम फीचर्स, कीमत, ऑफर्स और उपलब्धता से जुड़ी जानकरियों के बारे में विस्तार से;

Oppo F23 5G – Features: 

शुरुआत करें इस डुअल सिम स्मार्टफोन के डिस्प्ले से इसमें 6.72-इंच का Full HD+ LCD पैनल दिया जा रहा है, जो 1,080×2,400 पिक्सल रिजॉल्यूशन और 120 हर्ट्ज तक के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है।

192 ग्राम वजन वाले इस फोन के रियर यानी पीछे की ओर ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है, जिसमें एक 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, एक 2-मेगापिक्सल का मोनो लेंस और एक 2-मेगापिक्सल का माइक्रो सेंसर शामिल है।

Oppo F23 5G

वहीं सामने की ओर सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिहाज से पंच-होल डिजाइन के साथ 32-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा रहा है। रियर और फ्रंट दोनों कैमरे 1080p पर 30fps पर वीडियो शूट करने में सक्षम है और साथ ही नाइट-स्केप, पोर्ट्रेट, टाइम-लैप्स जैसे तमाम फीचर्स को सपोर्ट करते हैं।

हार्डवेयर के मोर्चे पर फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम Snapdragon 695 5G प्रॉसेसर से लैस है। इसके साथ ही फोन में 8GB तक की LPDDR4X RAM दी गई है, जिसको वर्चूअल रूप से 16GB तक भी बढ़ाया जा सकता है। फोन में 256GB की इंटरनल स्टोरेज भी जा रही है, जिसको आप माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ा सकते हैं।

See Also
Google Maps

वहीं सॉफ्टवेयर के मोर्चे पर बात करें तो F23 5G फोन Android 13 पर आधारित ColorOS 13.1 पर चलता है। सुरक्षा के लिहाज से फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट और फेस अनलॉक जैसे फीचर्स भी मुहैया करवाए गए हैं।

फोन में 67W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5,000mAh की बैटरी मिलती है। कनेक्टिविटी विकल्पों के रूप में फोन डुअल-बैंड 5G, वाई-फाई 802.11ac, ब्लूटूथ वर्जन 5.1, USB Type-C पोर्ट और 3.5mm ऑडियो जैक के साथ आता है।

Oppo ने अपना ये नया मिड-रेंज फोन दो रंग विकल्पों – ‘कूल ब्लैक’ और ‘बोल्ड गोल्ड’ के साथ बाजार में पेश किया है।

Oppo F23 5G – Price in India: 

कंपनी में भारत में Oppo F23 5G (8GB RAM + 256GB स्टोरेज) की कीमत ₹24,999 तय की है। यह फोन कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और अमेजन इंडिया (Amazon India) पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है, और इसकी बिक्री 18 मई से शुरू कर दी जाएगी।

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.