Now Reading
iQOO Z7 5G भारत में हुआ लॉन्च, 64MP कैमरा व 8GB RAM से है लैस

iQOO Z7 5G भारत में हुआ लॉन्च, 64MP कैमरा व 8GB RAM से है लैस

iqoo-z7-5g-price-features-offers-in-india

iQOO Z7 5G – Price, Features & Offers: भारत में जिस रफ्तार से 5G नेटवर्क का प्रसार हो रहा है, ठीक उसी तेजी से देश में किफायती 5G फोनों की माँग भी बढ़ी है। सबसे अधिक माँग है ₹20,000 से कम सेगमेंट वाले स्मार्टफोनों की और इसलिए इस सेगमेंट में तमाम ब्रांड्स के बीच व्यापक प्रतिस्पर्धा देखने को मिलती है।

इसी क्रम में अब iQOO ने भी भारत में अपना नया स्मार्टफोन Z7 5G लॉन्च कर दिया है। यह फोन MediaTek Dimensity 920 प्रॉसेसर और 64MP डुअल कैमरा सेटअप से लैस है। साथ ही iQOO का ये नया स्मार्टफोन ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) को भी सपोर्ट करता है।

तो आइए जानते हैं इस नए 5G फोन के तमाम फीचर्स, कीमत, उपलब्धता व ऑफर्स से जुड़ी जानकरियों के बारे में विस्तार से;

iQOO Z7 5G – Features:

शुरुआत की जाए iQOO के इस नए 5G फोन के डिस्प्ले से तो इसमें 6.38-इंच का Full HD+ AMOLED पैनल देखने को मिलता है, जो HDR10+, 2400×1080 पिक्सल रिजॉल्यूशन, 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 360 हर्ट्ज के टच सैंपलिंग रेट और 1300 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है।

कैमरे की बात करें तो, फोन के रियर यानी पीछे की ओर डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ 64-मेगापिक्सल का एक प्राइमरी कैमरा और 2-मेगापिक्सल का एक पोट्रेट लेंस सेंसर शामिल है।

iQOO Z7 5G

वहीं सामने की सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिहाज से पंच-होल डिजाइन के तहत 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन के कैमरे सुपर नाइट मोड, व्लॉग मूवी मोड, 30fps पर 4K वीडियो रिकॉर्डिंग, पोर्ट्रेट मोड जैसे फीचर्स को सपोर्ट करते हैं।

हार्डवेयर के मोर्चे पर फोन ऑक्टा-कोर MediaTek Dimensity 920 SoC प्रॉसेसर से लैस है। फोन में 8GB तक की RAM और 128GB तक की इंटरनल स्टोरेज दी जा रही है, जिसको माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।

वहीं सॉफ़्टवेयर की बात की जाए तो यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 पर आधारित FunTouch OS 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। कंपनी ने फोन में आगामी 2 साल के लिए सॉफ्टवेयर अपडेट और 3 साल के लिए सिक्योरिटी अपडेट देने की बात भी कही है।

iQOO ने इस नए फोन में 44W फ्लैश चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 4500mAh की बैटरी दी है। कंपनी के दावे के अनुसार, इसे मात्र 25 मिनट में 50% तक चार्ज किया जा सकता है।

See Also
Lava-O2-Price_-Features-_-Offers

कनेक्टिविटी विकल्पों के रूप में फोन में Wi-Fi 6, Bluetooth v5.2, GPS, एक 3.5 मिमी का ऑडियो जैक और एक USB Type-C पोर्ट दिया जा रहा है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।

फोन को भारतीय बाजार में दो रंग विकल्पों – ‘नॉर्वे ब्लू’ और ‘पैसिफिक नाइट’ के साथ पेश किया गया है।

iQOO Z7 5G – Price in India:

iQOO ने इस फोन दो वेरिएंट बाजार में पेश किए हैं, जिनकी कीमतें कुछ इस प्रकार हैं;

  • iQOO Z7 5G (6GB RAM + 128GB इंटरनल स्टोरेज) मॉडल = ₹18,999
  • iQOO Z7 5G (8GB RAM + 128GB इंटरनल स्टोरेज) मॉडल = ₹19,999

लेकिन शुरुआती ऑफर्स के तहत आपको ये फोन क्रमश: ₹17,499 और ₹18,499 में उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। इन्हें आप कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और Amazon India पर आज से खरीद सकते हैं।

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.