Now Reading
Noise Buds VS404 ईयरबड्स भारत में हुए लॉन्च, मिलेगी 50 घंटे की बैटरी लाइफ

Noise Buds VS404 ईयरबड्स भारत में हुए लॉन्च, मिलेगी 50 घंटे की बैटरी लाइफ

noise-buds-vs404-earbuds-price-and-features-in-india

Noise Buds VS404 – Price & Features: वायरलेस ईयरबड्स का बाजार भारत में तेजी से व्यापक रूप ले रहा है। मौजूदा समय में तमाम ब्रांड्स किफायती कीमतों पर बेहतरीन ईयरबड्स की पेशकश करते हैं। और अब भारतीय ब्रांड Noise ने इस सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए बाजार में अपने नए ईयरबड्स पेश किए हैं।

जी हाँ! हम बात कर रहे हैं Noise Buds VS404 की, जिसे आज भारत में लॉन्च कर दिया गया है। यह कई खूबियों से लैस है, जिनमें से 50 घंटे तक का बैकअप दे सकने वाली बैटरी तीन इन-बिल्ट EQ मोड्स जैसी चीजें बेहद खास हैं।

तो आइए जानते हैं Noise के नए ईयरबड्स के तमाम फीचर्स, कीमत, ऑफर्स व उपलब्धता से जुड़ी जानकारियों के बारे में विस्तार से; 

Noise Buds VS404 – Features: 

कंपनी ने इन कम वजन वाले वायरलेस ईयरबड्स को 10 मिमी ड्राइवर्स से लैस किया है, जो बेहतरीन ऑडियो आउटपुट प्रदान करने का काम करते हैं। साथ ही यह HD ऑडियो के लिए AAC का भी सपोर्ट करते हैं।

इतना ही नहीं बल्कि बेहतर साउंड व कॉलिंग अनुभव के लिए इसमें Environmental Noise Cancellation (ENC) सपोर्ट के साथ, एक क्वाड-माइक सेटअप देखने को मिलता है। यह आसपास के शोर को कम कर देता है।

noise-buds-vs404-earbuds-price-and-features-in-india

साथ ही Buds VS404 में तीन इन-बिल्ट EQ मोड्स भी दिए जा रहे हैं, जिसमें Bass मोड, गेमिंग मोड और नॉर्मल मोड शमिल हैं।

ये ईयरबड्स Bluetooth 5.3 वर्जन पर काम करते हैं और HyperSync तकनीक के साथ किसी भी डिवाइस (Android या iOS) के साथ आसानी से कनेक्ट हो जाते हैं। आप इसके जरिए Google Assistant या Siri जैसे वॉयस असिस्टेंट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, जिसके तहत आपको टच कंट्रोल की सुविधा भी मिलती है।

Noise के नए ईयरबड्स को IPX5 रेटिंग मिली हुई है, जिसका सीधा सा मतलब ये है कि ये पानी आदि से पूरी तरह सुरक्षित हैं।

See Also
crowdstrike-accepts-most-epic-fail-award-for-microsoft-outage

बात बैटरी की करें तो, कंपनी के दावे के मुताबिक, एक बार चार्ज करने पर Buds VS404 को लगभग 50 घंटो तक इस्तेमाल किया जा सकता है। चार्जिंग के लिहाज से इसमें Type-C पोर्ट देखने को मिलता है, और ये फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है।

Noise ने इस बड्स को 3 रंग विकल्पों – ‘जेट ब्लैक’, ‘फॉरेस्ट ग्रीन’ और ‘स्नो व्हाइट’ में पेश किया है।

Noise Buds VS404 – Price: 

भारत में कंपनी ने नए Noise Buds VS404 की कीमत ₹1,299 तय की है, जिसे आप कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और फ्लिपकार्ट (Flipkart) के जरिए भी खरीद सकते हैं। फिलहाल यह Flipkart पर ₹1,499 में उपलब्ध है।

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.