Now Reading
OnePlus 11R 5G भारत में हुआ लॉन्च, Snapdragon 8+ Gen 1 प्रॉसेसर से है लैस

OnePlus 11R 5G भारत में हुआ लॉन्च, Snapdragon 8+ Gen 1 प्रॉसेसर से है लैस

oneplus-11r-5g-price-features-in-india

OnePlus 11R – Features & Price: भारतीय स्मार्टफोन बाजार हर गुजरते दिन के साथ और व्यापक रूप ले रहा है। और दिलचस्प बात ये है कि किफायती फोनों के साथ ही साथ, इस बाजार में OnePlus जैसे प्रीमियम ब्रांड्स की माँग भी काफी है। ऐसे में अब OnePlus ने अपने Cloud 11 लॉन्च इवेंट के तहत भारत में नया स्मार्टफोन पेश किया है।

हम बात कर रहे हैं OnePlus 11R की, जिसको देश में लॉन्च कर दिया गया है। इसकी खासियतों में सबसे अहम ये है कि OnePlus 8 Gen 2 के बजाए पिछले साल पेश किए गए क्वालकॉम के फ्लैगशिप प्रॉसेसर Snapdragon 8+ Gen 1 चिपसेट से लैस किया गया है।

इस 5G फोन में आपको कर्व्ड 3D डिस्प्ले भी मिलता है। तो आइए जानते हैं कंपनी के इस 11R 5G फोन के तमाम फीचर्स, कीमत, उपलब्धता व ऑफर्स से जुड़ी जानकारियों के बारे में विस्तार से;

OnePlus 11R – Features: 

शुरुआत करते हैं, OnePlus के इस नए ‘R’ वर्जन फोन के डिस्प्ले से, जिसके तहत आपको 6.74 इंच की Full-HD+ कर्व्ड 3D AMOLED पैनल दिया जा रहा है, जो 2772×1240 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन, HDR10+, 40 हर्ट्ज से 120 हर्ट्ज तक के डायनामिक रिफ्रेश रेट, 1450 निट्स की पीक ब्राइटनेस और 1000 हर्ट्ज के टच रिस्पॉन्स रेट को सपोर्ट करता है।

कैमरें की बात करें तो फोन के रियर यानी पीछे की ओर ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का Sony IMX890 प्राइमरी कैमरा, एक 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा सेंसर शामिल है। फोन 10x डिजिटल जूम फीचर और 30fps पर 4K शेक-फ्री वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है।

OnePlus 11R 5G

वहीं सामने की ओर सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए पंच-होल डिजाइन के साथ, 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

हार्डवेयर पर नजर डालें तो जैसा हमनें आपको पहले ही बताया फोन में Snapdragon 8+ Gen 1 प्रॉसेसर चिपसेट दिया जा रहा है, जो 16GB की RAM और 512GB की इंटरनल स्टोरेज से लैस है।

एडवांस कूलिंग सिस्टम, हाइपरबूस्ट गेमिंग इंजन और 100W SuperVOOC फ़ास्ट चार्जिंग के साथ, ये फोनमोबाइल गेमिंग आदि के लिहाज से भी एक बेहतरीन विकल्प बनकर सामने आया है।

फोन में आपको बैटरी हेल्थ इंजन तकनीक के साथ 5000mAh की बैटरी दी जा रही है, जो यह सुनिश्चित करती है कि सालों इस्तेमाल करने के बाद भी आपके फोन की बैटरी ठीक ढंग से काम करती रहे। फोन को TÜV Rheinland सर्टिफ़िकेशन भी मिला हुआ है, जो दर्शता है कि फोन चार्जिंग व उपयोग के लिहाज से सुरक्षित है।

See Also
whatsapp-to-rollout-new-status-preview-thumbnail-feature

कनेक्टिविटी विकल्पों की बात करें तो फोन में Dolby Atmos के साथ डुअल स्टीरियो स्पीकर, NFC, 5G सपोर्ट, 4जी सपोर्ट, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर और जीपीएस जैसी तमाम सुविधाएँ मिलती है।

फोन को दो कलर विकल्पों – ग्लेटिक सिल्वर और सोनिक ब्लैक के साथ बाजार में उतारा गया है।

OnePlus 11R – Price in India: 

सबसे पहले तो आपको बता दें OnePlus ने इस स्मार्टफोन के दो वेरिएंट्स भारतीय बाजार में पेश किए हैं, जिनकी क़ीमतें कुछ इस प्रकार हैं;

  • OnePlus 11R (8GB RAM + 128GB स्टोरेज) = ₹39,999/-
  • OnePlus 11R (16GB RAM + 256GB स्टोरेज) = ₹44,999/-

बिक्री के लिहाज़ से OnePlus का ये नया फोन, कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट व रिटेल स्टोर्स पर 28 फरवरी 2023 से उपलब्ध हो जाएगा। लेकिन इसकी प्री-बुकिंग 21 फरवरी से ही शुरू हो जाएगी।

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.