Now Reading
iPhone 14 सीरीज हुई लॉन्च, सैटेलाइट आधारित इमरजेंसी SoS फीचर से है लैस

iPhone 14 सीरीज हुई लॉन्च, सैटेलाइट आधारित इमरजेंसी SoS फीचर से है लैस

iphone-15-and-iphone-14-both-will-get-usb-c-port

iPhone 14 Series – Specs & Price in India: आखिरकार! इंतजार की घड़ी पर विराम लगाते हुए Apple ने आज कैलिफोर्निया स्थित Apple Park हेडक्वार्टर में हुआ Far Out इवेंट में iPhone 14 Series को लॉन्च कर दिया है। इसके साथ ही कंपनी ने नई Watch Series 8 और AirPods Pro 2 से भी उठाया पर्दा है।

जी हाँ! iPhone 14 सीरीज, जिसका इंतजार पूरी दुनिया काफी बेसब्री से कर रही थी, अब आधिकारिक रूप से बाजार में पेश कर दी गई है। 

ऐसी तमाम ख़बरें सबसे पहले पाने के लिए जुड़ें हमारे टेलीग्राम चैनल से!: (टेलीग्राम चैनल लिंक)

जैसा कि पहले से ही तय माना जा रहा था, कंपनी ने इस बार iPhone 14 सीरीज ऐं ‘mini’ मॉडल को शामिल नहीं किया है, बल्कि इसके बजाए एक बड़ा ‘Plus’ मॉडल उतारा है। तो आइए जानते हैं, इनके बारे में विस्तार से!

iPhone 14 – Specs & Price:

आपको बता दें कंपनी ने 6.1-इंच डिस्प्ले के साथ पेश किए गए बेसिक iPhone 14 मॉडल A15 बायोनिक चिपसेट के ही एक उन्नत संस्करण से लैस किया है। कंपनी का दावा है कि यह फोन एक पूरे दिन का बैटरी बैकअप प्रदान करता है।

कैमरा सिस्टम की बात की जाए तो iPhone 14 में 12 मेगापिक्सल के दो कैमरा सेंसर दिए गए हैं। कंपनी के मुताबिक, रियर की ओर 12 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा में एक बड़े सेंसर का उपयोग किया गया है। वहीं सामने की ओर दिया गया 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी नया ट्रू डेप्थ सेंसर है, जो कम रोशनी में भी तेजी से फोकस कर सकता है।

कंपनी के अनुसार, iPhone 14 में आने वाला नया Action Mode वीडियो को और अधिक स्टेबल बनाता है।

इतना ही नहीं बल्कि अमेरिकी ग्राहकों के लिए Apple ने इस बार सिम ट्रे को अलविदा कह दिया है, मतलब ये है कि Apple iPhone 14 में eSim फीचर दिया गया है, जो अधिक सुरक्षित माना जाता रहा है। लेकिन भारतीय ग्राहकों के लिए साधारण SIM का विकल्प दिया जाएगा।

दिलचस्प रूप से iPhone 14 सीरीज में इस बार सैटेलाइट आधारित इमरजेंसी SOS की सुविधा भी दी जा रही है। लेकिन ये साफ नहीं है कि क्या ये फीचर भारत में भी काम करेगा या नहीं?

इस फ़ोन को पांच रंग विकल्पों – मिडनाइट, स्टारलाइट, ब्लू, पर्पल और प्रोडक्ट रेड में पेश किया गया है।

iPhone 14 Price

Apple iPhone 14 की कीमत $799 (लगभग ₹63,000) तय की गई है। इसकी प्री-ऑर्डर बुकिंग 9 सितंबर से और बिकी 16 सितंबर से शुरू की जाएगी।

iPhone 14 Plus – Specs & Price:

जैसा हमनें आपको पहले हाई बताया कि iPhone 14 का ये अपग्रेड मॉडल असल में Mini मॉडल के संस्करण के स्थान पर पेश किया गया है। यह 1000nits की पीक ब्राइटनेस वाले 6.7-इंच OLED डिस्प्ले के साथ आता है।

iPhone 14 Plus में फ्रंट और बैक में 12MP 4K कैमरा दिया गया है, जो iPhone 14 के कैमरा सेटअप के ही समान है। iPhone 14 और iPhone 14 Plus दोनों में 5-Core GPU देखनें को मिलता है।

See Also
binance-and-kucoin-will-restart-operations-in-india

iPhone 14 Plus की कीमत $899 (लगभग ₹71,000) तय की गई है, इसकी बिक्री 7 अक्टूबर से शुरू होगी।

iPhone 14 Pro & iPhone 14 Pro Max – Specs & Price

iPhone 14 के दो अन्य मॉडलों iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max को भी बाजार में पेश किया ज्ञ है।

एक ओर iPhone 14 Pro Max जहाँ 6.7-इंच के Always-on Display से लैस है, वहीं दूसरी ओर iPhone 14 Pro मॉडल iPhone 14 के समान ही 6.1-इंच डिस्प्ले के साथ उतारा गया है।

लेकिन Pro और Pro Max दोनों ही मॉडल A16 Bionic चिपसेट से लैस किए गए हैं। साथ ही दोनों फोनों में 6-Core CPU देखने को मिलता है।

इतना ही नहीं बल्कि iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max को नए 48 मेगापिक्सल कैमरा से लैस किया गया है, जिसके साथ 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा भी देखने को मिलता है।

iPhone 14 Pro मॉडल की कीमत $999 से शुरू होती है। वहीं iPhone 14 Pro Max को 6GB RAM के साथ तीन स्टोरेज वेरिएँट – 256 GB, 512GB और 1TB में पेश किया गया है, जिनकी कीमत क्रमश: ₹1,25,525, ₹1,42,801, और ₹1,60,005 तय की गई है।

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.