संपादक, न्यूज़NORTH
Nokia 2660 Flip Phone – Price & Features: Nokia ब्रांड पर मालिकाना हक रखने वाली कंपनी HMD Global ने भारत में अपना लेटेस्ट 4G VoLTE फीचर फोन – Nokia 2660 Flip लॉन्च कर दिया है।
ये फीचर फोन अपने फ्लिप डिजाइन के साथ और भी खास हो जाता है, जो माइक्रोफोन और ईयरपीस को पास लाते हुए, कॉलिंग अनुभव को बेहतर बनाता है।
ऐसी तमाम ख़बरें सबसे पहले पाने के लिए जुड़ें हमारे टेलीग्राम चैनल से!: (टेलीग्राम चैनल लिंक)
तो आइए जानते हैं Nokia के इस नए फ्लिप फोन के सभी फीचर्स, कीमत और उपलब्धता से जुड़ी जानकरियों के बारे में विस्तार से;
Nokia 2660 Flip Phone – Features (Specs):
शुरुआत की जाए डुअल सिम कार्ड स्लॉट वाले Nokia 2660 के डिस्प्ले से तो इसमें आपको 2.8 इंच का मुख्य डिस्प्ले और 1.77 इंच का QQVGA सेकेंडरी डिस्प्ले पैनल दिया गया है।
यह फ्लिप फोन Unisoc T107 Soc चिपसेट से लैस है। साथ ही इसमें 48MB की RAM और 128MB की इंटरनल स्टोरेज दी जा रही है, जिसे माइक्रोएसडी कॉर्ड की मदद से 32GB तक बढ़ाया जा सकता है।
फोन में रियर यानि पीछे की ओर 0.3 मेगापिक्सल का कैमरा और एक एलईडी फ्लैश भी दिया गया है। इसमें आप वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर सकते हैं।
इस फ्लिप फोन में 1,450mAh की रिमूवेबल बैटरी दी जा रही है। साथ ही फोन में Bluetooth 4.2, GPRS, एक 3.5mm हेडफोन जैक और Micro USB (USB 2.0) पोर्ट भी दिया गया है।
जैसा हमनें पहले ही बताया Nokia 2660 फोन 4G VoLTE सपोर्ट करता है, साथ ही यह HAC (हियरिंग एड कम्पेटिबिलिटी) और एक वैकल्पिक Nokia चार्जिंग क्रैडल के साथ आता है।
कंपनी ने फोन को तीन रंग विकल्पों – नीला, लाल और काला में पेश किया है।
Nokia 2660 Flip Phone – Price in India:
कंपनी ने Nokia 2660 Flip को भारत में ₹4,699 की कीमत पर लॉन्च किया है। इस फीचर फोन को Nokia के ऑनलाइन स्टोर और ऑफलाइन अधिकृत रिटेलर्स से खरीदा जा सकता है।