Now Reading
108MP कैमरा के साथ Infinix Note 12 5G सीरीज भारत में हुई लॉन्च

108MP कैमरा के साथ Infinix Note 12 5G सीरीज भारत में हुई लॉन्च

infinix-note-12-5g-series-price-specs-offers-in-india

Infinix Note 12 5G Series – Price, Specs & Offers: भारत स्मार्टफोनों के लिए एक बड़ा बाजार है, जिसके चलते तमाम ब्रांड्स लगातार अपनी नई पेशकशों के जरिए, बाजार की एक बड़ी हिस्सेदारी प्राप्त करने के प्रयास करते रहते हैं।

इसी कड़ी में अब स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Infinix ने देश में अपनी Note 12 5G Series के तहत Infinix Note 12 5G और Infinix Note 12 Pro 5G नामक दो फोनों को आज लॉन्च कर दिया है।

ऐसी तमाम ख़बरें सबसे पहले पाने के लिए जुड़ें हमारे टेलीग्राम चैनल से!: (टेलीग्राम चैनल लिंक)

ये फोन इसलिए भी बहुत सुर्खियाँ बटोर रहे हैं क्योंकि इनमें से एक में 108 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया जा रह है। लेकिन ये इन फोनों की एकमात्र खूबी नहीं है। तो आइए जानते हैं इन फोनों के ताम फीचर्स, कीमतों और ऑफर्स संबंधित जानकरियाँ!

Infinix Note 12 Series (Note 12 + Note12 Pro) – Specs: 

शुरुआत की जाए डिस्प्ले से तो Infinix Note 12 5G सीरीज के तहत पेश किए गए दोनों फोनों में 6.7-इंच का Full HD+ AMOLED पैनल दिया गया है, जो 180Hz के टच सैम्पलिंग रेट के साथ आता है।

साथ ही इसके डिस्प्ले पैनल को Amazon, Hotstar और Netflix जैसी स्ट्रीमिंग सेवाओं के लिए Widevine L1 सर्टिफिकेशन प्राप्त है।

कैमरें की बात करें तो दोनों फोनों में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखनें को मिलता है, जिनमें से सेकेंडरी रूप से दोनों फोनों में एक 2MP का डेप्थ कैमरा और एक AI लेंस दिया गया है।

लेकिन रियर तरफ के प्राइमरी कैमरें की बात करें तो Note 12 5G में 50MP का प्राइमरी कैमरा और Note 12 Pro में 108MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है।

Infinix Note 12 Pro 5G

Android 12 पर आधारित XOS 10.6 पर चलनें वाले ये दोनों फोन ही MediaTek Dimensity 810 चिपसेट से लैस हैं।

See Also
pm-modi-inaugurates-namo-bharat-india-first-rapid-train

Note 12 में आपको 6GB की RAM और 64GB स्टोरेज मिलती हैं, वहीं Note 12 में 8GB की RAM और 128GB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है।

लेकिन दिलचस्प ये है कि Note 12 में 9GB तक और Note 12 Pro में 13GB तक वर्चूअल रूप से RAM को बढ़ाया जा सकता है। साथ ही स्टोरेज को भी माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाये जा सकने का विकल्प मिलता है।

इन दोनों फोनों में USB Type-C पोर्ट के साथ, 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5,000mAh की बैटरी दी गई है। फोन आपको दो रंग विकल्पों – ‘फोर्स ब्लैक’ और ‘स्नोफॉल व्हाइट’ में मिलते हैं।

Infinix Note 12 Series Price & Offers in India:  

अब नजर कीमतों पर डालें तो Infinix के नए Note 12 5G का दाम ₹14,999 और Note 12 Pro 5G का दाम ₹17,999 तय किया गया है।

ये दोनों फोन 15 जुलाई से Flipkart पर बिक्री के लिए उपलब्ध करवा दिए जाएँगें। दोनों ही फोन की खरीद के लिए Axis Bank के क्रेडिट या डेबिट कार्ड इस्तेमाल करने पर ₹1,500 तक का इंस्टेंट डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है।

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.