Now Reading
आ गया WhatsApp Reactions फीचर, जानें कैसे कर सकते हैं इस्तेमाल?

आ गया WhatsApp Reactions फीचर, जानें कैसे कर सकते हैं इस्तेमाल?

use-whatsapp-reactions-feature

How to use WhatsApp Reactions feature: हम सब जानते हैं कि Meta के मालिकाना हक़ वाले व्हाट्सऐप (WhatsApp) की व्यापाक लोकप्रियता की एक बड़ी वजह ये भी रही है कि ये मैसेजिंग ऐप वक़्त के साथ ख़ुद को लगातार अपडेट किए रखता है।

और अब इसी कड़ी कंपनी ने अपने ऐप पर WhatsApp Reactions नामक नए फीचर को भी पेश करने की शुरुआत कर दी है, जिसकी घोषणा कुछ ही महीने पहले की गई थी।

ऐसी तमाम ख़बरें सबसे पहले पाने के लिए जुड़ें हमारे टेलीग्राम चैनल से!: (टेलीग्राम चैनल लिंक)

जी हाँ! व्हाट्सऐप (WhatsApp) ने अपने यूजर्स के लिए ये नया मैसेज रिएक्शन फीचर रोल आउट करना शुरू कर दिया है।

असल में WhatsApp ने बड़ी साइज़ की फाइलों को सपोर्ट और Group में अधिक लोगों को जोड़ सकने की क्षमता सहित कुछ नए अपडेट जारी किए हैं, जिनमें से सबसे अधिक चर्चा में है ये व्हाट्सऐप रिएक्शन (WhatsApp Reactions) फीचर।

लोग इस फीचर का कितनी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे, इसका अंदाज़ा आप इस बात से ही लगा सकते हैं कि Meta के संस्थापक और सीईओ, मार्क जुकरबर्ग ने ख़ुद अपने आधिकारिक फेसबुक (Facebook) अकाउंट के जरिए इसके रोलआउट का ऐलान किया।

क्या है WhatsApp Reactions फीचर?

आपमें से शायद कुछ लोगों के मन में ये सवाल हो कि आख़िर ये नया फीचर है क्या? और हम इसका इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं? तो चलिए आपके इन सवालों का जवाब ढूँढते हैं!

असल में WhatsApp Reactions फीचर ठीक वैसे ही काम करता है जैसे Facebook की पोस्ट पर आप Reactions देते हैं।

See Also
softbank-to-invest-500-million-dollar-in-openai

नए फीचर के ज़रिए अब आप किसी WhatsApp मैसेज पर भी लंबे समय तक दबाये रखने पर प्रदर्शित होने वाले Emojis का चयन कर, उस मैसेज में रिएक्शन दे सकते हैं।

ads-on-whatsapp-status
Credits: Wikimedia Commons
How WhatsApp Reactions Works?

इस नए फीचर को आप कुछ इस तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं;

  • सबसे पहले आपको अपने WhatsApp पर कोई भी चैट ओपन करनी होगी।
  • उसके बाद उस चैट में आप जिस मैसेज में रिएक्ट करना चाहते हैं उसको दबा कर रखें।
  • इसके बाद आपको 6 अलग-अलग Emojis के साथ एक पॉप अप दिखाई देगा।
  • इसके बाद आप अपनी पसंद के Emoji को सेलेक्ट कर मैसेज पर रिएक्ट कर सकते हैं।

कौन कौन कर सकता है इसका इस्तेमाल?

ससाफ़ कर दें कि कंपनी ने धीरे-धीरे इस फीचर को सभी के लिए रोलआउट करना शुरू किया है, आप लेटेस्ट वर्जन पर ऐप को अपडेट कर इसको जल्द प्राप्त कर सकते हैं।

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.