Now Reading
Oppo Reno 7 5G और Reno 7 Pro 5G भारत में हुए लॉन्च

Oppo Reno 7 5G और Reno 7 Pro 5G भारत में हुए लॉन्च

oppo-reno-7-5g-and-reno-7-pro-5g-price-and-specs

Oppo ने आख़िरकार भारत में अपनी Reno 7 सीरीज़ के तहत दो स्मार्टफ़ोन Oppo Reno 7 5G और Reno 7 Pro 5G शुक्रवार को लॉन्च कर दिए हैं।

वैसे ये दोनों फ़ोन पिछले साल नवंबर में ही चीन में पेश किए जा चुके हैं, लेकिन इस फोन कुछ मायनों में उनसे अलग हैं। तो आइए जानते हैं इन फ़ोनों में क्या है ऐसा ख़ास और क्या है भारत में इनकी क़ीमतें?

ऐसी तमाम ख़बरें सबसे पहले पाने के लिए जुड़ें हमारे टेलीग्राम चैनल से!: (टेलीग्राम चैनल लिंक)

Oppo Reno 7 5G – Features

हमेशा की तरह शुरुआत करते हैं इसके डिस्प्ले से, Oppo Reno 7 5G में आपको 6.4-इंच का Full-HD+ AMOLED पैनल दिया जा रहा है, जो 1,080×2,400 पिक्सल, 90Hz रिफ्रेश रेट और 180Hz टच सैंपलिंग सपोर्ट करता है। डिस्प्ले के ऊपर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन भी दी जा रही है।

फ़ोन के रियर यानि पीछे की ओर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8-मेगापिक्सल का वाइड-एंगल शूटर लेंस और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर लेंस मिलता है।

वहीं सेल्फी और वीडियो चैट के लिए Oppo Reno 7 5G में सामने की ओर 32-मेगापिक्सल का सेल्फी/फ़्रंट कैमरा सेंसर दिया जा रहा है।

Oppo Reno 7 5G
Oppo Reno 7 5G

ये एक डुअल-सिम (नैनो) फ़ोन है, जो Android 11 पर आधारित ColorOS 12 पर चलता है। फ़ोन ऑक्टा-कोर MediaTek Dimensity 900 SoC से लैस है, जिसके साथ इसमें 8GB की RAM और 256GB की इंटरनल स्टोरेज दी जा रही है।

कनेक्टिविटी विकल्पों के मोर्चे पर फ़ोन 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, Bluetooth v5.2, GPS/ A-GPS, NFC, USB Type-C और 3.5 mm हेडफोन जैक के साथ आता है।

इसके साथ ही सुरक्षा के पैमानों पर इस फ़ोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा रहा है। बैटरी पर नज़र डाले तो फ़ोन में 4,500mAh की डुअल-सेल बैटरी दी गई है, जो 65W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Oppo Reno 7 Pro 5G Features:

वैसे Oppo Reno 7 Pro 5G में भी आपको 6.4-इंच का Full-HD+ AMOLED डिस्प्ले ही दिया जा रहा है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट और HDR10+ सपोर्ट के साथ आता है। और इसमें भी डिस्प्ले के ऊपर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन दी गई है।

Reno 7 Pro 5G में फ़ोन के रियर की ओर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8-मेगापिक्सल का वाइड-एंगल शूटर लेंस और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर लेंस मिलता है।

फ़्रंट कैमरे के रूप में ये फ़ोन भी 32-मेगापिक्सल का सेल्फी/फ़्रंट कैमरा सेंसर के साथ आता है।

See Also
virtual-receptionist-in-bengaluru-hotel-sparks-debate

Oppo Reno 7 Pro 5G
Oppo Reno 7 Pro 5G

ये डुअल-सिम (नैनो) फ़ोन है, जो Android 11 पर आधारित ColorOS 12 पर ही चलता है। पर ये फ़ोन में ऑक्टा-कोर MediaTek Dimensity 1200-Max SoC के साथ 12GB की RAM और 256GB की इंटरनल स्टोरेज दी जा रही है। इसकी RAM को 7GB तक बढ़ाया भी जा सकता है।

इस फ़ोन में कनेक्टिविटी विकल्पों को देखें तो ये भी 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, Bluetooth v5.2, GPS/ A-GPS, NFC और एक USB Type-C पोर्ट के साथ आता है। इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर इसमें भी दिया जा रहा है।

इतना ही नहीं बल्कि बैटरी के मोर्चे पर ये फ़ोन भी 4,500mAh की डुअल-सेल बैटरी दी गई है, जो 65W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Oppo Reno 7 5G, Reno 7 Pro 5G price in India:

भारत में Oppo Reno 7 5G का एक 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वैरिएंट पेश किया गया है, और इसकी क़ीमत ₹28,999 तय की गई है। इस फ़ोन को आप 17 फरवरी से खरीद सकेंगें।

वहीं Oppo Reno 7 Pro 5G के 12GB + 256GB मॉडल के लिए आपको ₹39,999 चुकाने होंगें। इस फ़ोन की बिक्री 8 फरवरी से शुरू हो जाएगी।

इन दोनों फ़ोनों को स्टारलाईट ब्लैक और स्टार्ट्राइल्स ब्लू रंग विकल्पों के साथ बाज़ार में उतारा गया है।

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.