Now Reading
64MP कैमरा वाला Realme GT Neo 2 5G हुआ भारत में लॉन्च

64MP कैमरा वाला Realme GT Neo 2 5G हुआ भारत में लॉन्च

realme-gt-neo-2-5g-features-and-price-in-india

चीनी स्मार्टफ़ोन निर्माता Realme ने भारत में अपना नया GT Neo 2 5G फ़ोन भारत में लॉन्च कर दिया है। ये फ़ोन Qualcomm Snapdragon चिपसेट और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस है।

इस फ़ोन के ज़रिए Realme प्रीमियम मिड-रेंज और प्रीमियम सेगमेंट को टार्गेट कर रहा है। वैसे कंपनी ने इस लॉन्च इवेंट में एक 4K स्मार्ट टीवी, ब्लूटूथ स्पीकर और कुछ गेमिंग एक्सेसरीज भी लॉन्च की हैं।

ऐसी तमाम ख़बरें सबसे पहले पाने के लिए जुड़ें हमारे टेलीग्राम चैनल से!: (टेलीग्राम चैनल लिंक)

तो यहाँ आइए जानतें हैं इस नए फ़ोन से जुड़ी तमाम खूबियाँ, क़ीमत और उपलब्धता से जुड़ी जानकारी;

Realme GT Neo 2 5G: Features

GT Neo 2 5G में डिस्प्ले की तर्ज़ पर 6.62-इंच का 120Hz E4 AMOLED पैनल दिया गया है। इसमें 600Hz टच सैंपलिंग रेट और 1300 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस दी जा रही है। कंपनी के अनुसार इस नए डिस्प्ले से बिजली की खपत 15% तक कम होती है।

फ़ोन में पीछे यानि रियर की ओर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 64MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो चैट के लिए सामने की ओर 16MP का कैमरा मिलता है।

Realme-GT-Neo-2-5G

फोन Qualcomm Snapdragon 870 द्वारा संचालित होता है, जिसमें Adreno 650 GPU मिलता है। वहीं फ़ोन में 8GB और 12GB की RAM और 12GB व 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज दी जा रही है, जिसको माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।

See Also
UPI like platform for AI

फोन डायनेमिक RAM एक्सपेंशन को भी सपोर्ट करता है। ये Android 11 पर आधारित Realme UI 2.0 पर चलता है। वहीं कनेक्टिविटी फीचर में 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, Bluetooth 5.1, GPS और USB Type-C पोर्ट दिया जा रहा है। इस फ़ोन का डाइमेंशन 162.9×75.8×8.6 ​​मिलीमीटर और वज़न 199.8 ग्राम है।

इसमें 65W सुपरडार्ट चार्ज सपोर्ट वाली 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो कंपनी के दावे के मुताबिक़ फ़ोन को 36 मिनट में 0-100% चार्ज कर देती है।

Realme GT Neo 2 5G: Price

क़ीमत के मोर्चे पर देखा जाए तो इस नए GT Neo 2 5G के 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वैरिएंट का दाम ₹31,999 तय किया गया है, वहीं इसके 12GB रैम और 256GB वेरिएंट का दाम ₹35,999 है।

पर फेस्टिव सीजन सेल के समय 8GB रैम वेरिएंट को आप ₹24,999 और 12GB जीबी रैम वेरिएंट को ₹28,999 में ख़रीद सकते हैं। रंग विकल्पों को देखें तो फ़ोन तीन रंगों में उपलब्ध होगा। फ़ोन Flipkart पर बिक्री के लिहाज़ से 17 अक्टूबर को उपलब्ध हो जाएगा।

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.