Now Reading
44W फ्लैश चार्ज सपोर्ट के साथ iQoo Z5 हुआ भारत में लॉन्च

44W फ्लैश चार्ज सपोर्ट के साथ iQoo Z5 हुआ भारत में लॉन्च

iqoo-z5-price-and-features-in-india

चीन में पेश किए जाने के कुछ ही दिनों बाद आख़िरकार iQoo Z5 को भारत में भी लॉन्च कर दिया गया है। ये स्मार्टफोन अपने हार्डवेयर क्षमताओं और फ़ीचर्स के चलते काफ़ी सुर्ख़ियाँ बटोर रहा है।

जी हाँ! Qualcomm Snapdragon 778G SoC से लैस इस फ़ोन में आपको 44W फ्लैश चार्ज सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी तक दी जा रही है।

ऐसी तमाम ख़बरें सबसे पहले पाने के लिए जुड़ें हमारे टेलीग्राम चैनल से!: (टेलीग्राम चैनल लिंक)

इतना ही नहीं बल्कि इस फ़ोन में और भी कई ख़ासियतें हैं, तो आइए जानते हैं सभी फ़ीचर्स, क़ीमत और इसकी उपलब्धता से जुड़ी जानकारियाँ विस्तार से;

iQoo Z5 Features:

शुरुआत करें डिस्प्ले से तो इस फ़ोन में 6.67 इंच का फुल-HD+ LCD पैनल दिया जा रहा है, जिसमें 1,080 x 2,400 पिक्सल रिज़ोल्यूशन, 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 240 हर्ट्ज़ टच सैंपलिंग रेट के साथ HDR 10 सपोर्ट भी दिया जा रहा है।

इस डुअल-सिम में कैमरे के मोर्चे पर रियर यानि पीछे की ओर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेंसर और एक 2 मेगापिक्सल सेंसर शामिल हैं।

iqoo-z5

रियर कैमरे में डुअल व्यू वीडियो, सुपर नाइट मोड, पोर्ट्रेट मोड जैसे कई कैमरा फीचर्स दिए जा रहें हैं। वहीं सामने की ओर 16-मेगापिक्सल का सेंसर बतौर सेल्फ़ी कैमरा देखने को मिलता है।

जैसा हमनें पहले भी बताया कि ये फ़ोन 6nm के Qualcomm Snapdragon 778G SoC चिपसेट से लैस है, और Android 11 आधारित Origin OS 1.0 पर चलता है। फ़ोन में आपको 12GB की रैम और 256GB की इंटरनल स्टोरेज दी जा रही है।

See Also
npci-launches-upi-help

कनेक्टिविटी विकल्पों के रूप में फ़ोन USB Type-C पोर्ट, Bluetooth V5.2, USB OTG, 2.4 गीगाहर्ट्ज़ के साथ ट्राई-बैंड वाई-फाई, GPS और 3.5 मिमी के ऑडियो जैक के साथ आता है। साथ ही इसमें किनारे की ओर फिंगरप्रिंट स्कैनर और फेशियल रिकग्निशन सपोर्ट भी दिया गया है।

iQoo Z5 का आकार 164.7 x 76.68 x 8.49 मिलीमीटर और वज़न 193 ग्राम है। वहीं इस फ़ोन की एक और बड़ी ख़ासियत है इसकी 5,000mAh की बैटरी, जो 44W फ्लैश चार्ज फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।

iQoo Z5 Price in India:

भारतीय बाज़ार में इस नए iQoo Z5 की कीमत की बात करें तो इसके 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वैरिएँट की क़ीमत ₹23,990 और 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वैरिएँट की क़ीमत ₹26,990 तय की गई है।

ये फ़ोन दो रंग विकल्पों – आर्कटिक डॉन और मिस्टिक स्पेस में उपलब्ध करवाया गया है। बिक्री के लिहाज़ से ये फ़ोन iQoo.com और Amazon.in पर 3 अक्टूबर से यानी अमेज़न ग्रेट इंडियन फेस्टिवल (Amazon Great Indian Festival) की शुरुआत से ही उपलब्ध हो जायेगा।

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.