Now Reading
Realme Narzo 50A और Narzo 50i भारत में हुए लॉन्च, कीमत ₹7,499 से शुरू

Realme Narzo 50A और Narzo 50i भारत में हुए लॉन्च, कीमत ₹7,499 से शुरू

realme-narzo-50a-and-narzo-50i-features-price-in-india

भारत में अपनी Narzo 50 सीरीज का विस्तार करते हुए आख़िरकार Realme ने दो नए स्मार्टफोन – Narzo 50A और Narzo 50i को लॉन्च किया है।

दिलचस्प ये है कि इस लॉन्च के साथ ही Realme ने साफ़ कर दिया है कि वह अब Narzo 40 सीरीज़ को पीछे छोड़ते हुए अपना पूरा ध्यान Narzo 50 सीरीज़ पर ही लगा रहा है।

ऐसी तमाम ख़बरें सबसे पहले पाने के लिए जुड़ें हमारे टेलीग्राम चैनल से!: (टेलीग्राम चैनल लिंक)

तो आइए जानते हैं Realme Narzo 50A और Narzo 50i नामक इन फ़ोनों के तमाम फ़ीचर्स, क़ीमत और उपलब्धता के बारे में विस्तार से;

Realme Narzo 50A Features:

शुरू करें डिस्प्ले से तो Realme Narzo 50A में आपको 6.5-इंच HD+ पैनल दिया जा रहा है, जो 1600 x 720 पिक्सेल रिज़ॉल्यूशन और 400 निट्स पीक ब्राइटनेस  व सनलाइट मोड में 570 निट्स तक की ब्राइटनेस से लैस है।

कैमरें के मोर्चे पर बात की जाए तो फ़ोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है, जिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर, 2MP का पोर्ट्रेट लेंस और 2MP का मैक्रो लेंस दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए सामने की ओर 8MP का फ्रंट कैमरा दिया जा रहा है।

realme-narzo-50a

ये फ़ोन MediaTekHelio G85 12nm ऑक्टा-कोर चिपसेट से लैस है। साथ ही इसमें 64GB और 128GB स्टोरेज विकल्प के साथ 4GB रैम दी जा रही है।

वैसे इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के ज़रिए बढ़ाने का भी विकल्प दिया गया है। ये 50A फ़ोन Android 11 पर आधारित Realme UI 2.0 पर चलता है।

लेकिन सबसे कमाल है इसकी बैटरी, क्योंकि कंपनी Narzo 50A में USB-C पोर्ट के जरिए 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 6,000mAh की एक बड़ी बैटरी दे रही है, जो 8 घंटे तक गेमिंग या 27 घंटे YouTube स्ट्रीमिंग बैकअप देने का दावा करती है।

फ़ोन में आपको रिवर्स चार्जिंग विकल्प भी मिलता है, मतलब आप फ़ोन से कोई अन्य डिवाइस को चार्ज कर सकते हैं। साथ ही इसमें 3.5mm का हेडफोन जैक भी दिया जा रहा है। इस फ़ोन को रो रंग विकल्पों – ऑक्सीजन ग्रीन और ऑक्सीजन ब्लू में पेश किया गया है।

Realme Narzo 50A Price in India:

Narzo 50A की कीमत की बात करें तो इसके 4GB + 64GB वैरिएंट के लिए आपको ₹11,499 और 4GB + 128GB वैरिएंट के लिए ₹12,499 अदा करने होंगें। ये फ़ोन 7 अक्टूबर से Realme ऑनलाइन स्टोर और Flipkart पर बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगा।

Realme Narzo 50i Features:

एक बजट स्मार्टफ़ोन के रूप में लॉन्च किए गए Realme Narzo 50i में आपको 1600 x 720 पिक्सेल रिज़ॉल्यूशन और 400 निट्स ब्राइटनेस वाला 6.5-इंच डिस्प्ले पैनल दिया जा रहा है।

See Also
defence-ministry-announces-inr-499-cr-support-for-startups-msmes

कैमरों की बात करें तो रियर यानि पीछे की ओर आपको 8MP का प्राइमरी कैमरा दिया जा रहा है, जो 1080p/30fps वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है। वहीं सामने की ओर 5MP का सेल्फ़ी कैमरा दिया गया है।

realme-narzo-50i

फ़ोन के दो वेरिएंट पेश किए गए हैं। पहला है 32GB स्टोरेज के साथ 2GB रैम वैरिएंट और दूसरा है 64GB स्टोरेज के साथ 4GB रैम वैरिएंट। इसमें भी स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के ज़रिए बढ़ाने का विकल्प शमिल किया गया है।

ये फ़ोन IMG8322 GPU के साथ 1.6GHz ऑक्टा-कोर CPU से लैस है। फ़ोन Android 11 पर आधारित ealme UI Go Edition पर चलता है।

वहीं इसमें आपको 5000mAh की बैटरी मिलती है, जो माइक्रो-यूएसबी पोर्ट से चार्ज होती है। दिलचस्प ये है कि ये फ़ोन भी रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करता है। फ़ोन मिंट ग्रीन और कार्बन ब्लैक जैसे दो रंग विकल्पों में आता है।

Realme Narzo 50i Price in India

Narzo 50i के 2GB + 32GB वैरिएंट की क़ीमत ₹7,499 और 4GB + 64GB वैरिएंट की क़ीमत  ₹8,999 तय की गई है।

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.