Now Reading
50MP ट्रिपल कैमरे के साथ Realme C25Y हुआ भारत में लॉन्च

50MP ट्रिपल कैमरे के साथ Realme C25Y हुआ भारत में लॉन्च

realme-c25y-with-50mp-triple-cameras-features-and-price-in-india

Realme C25Y Features & Price (India): भारत में Realme 8s 5G और Realme 8i को लॉन्च के बाद, अब चीनी स्मार्टफ़ोन निर्माता Realme भारत में अपना नया Realme C25Y फ़ोन लॉन्च कर दिया है।

आपको शायद याद होगा कि कंपनी ने साल 2021 की शुरुआत में ही अपनी C-सीरीज के तहत C20, C21 और C25 नाम से तीन डिवाइस लॉन्च किए थे। और अब Realme ने C25 स्मार्टफोन का एक अपग्रेडेड वर्जन पेश करते हुए देश में Realme C25Y को लॉन्च किया है।

ऐसी तमाम ख़बरें सबसे पहले पाने के लिए जुड़ें हमारे टेलीग्राम चैनल से!: (टेलीग्राम चैनल लिंक)

तो आइए जानते हैं कि Realme के इस नए फ़ोन की ख़ासियत, फ़ीचर, उपलब्धता और क़ीमत के बारे में विस्तार से!

Realme C25Y Features (Specs):

शुरुआत करते हैं डिस्प्ले से। इस फ़ोन में आपको 6.5-इंच का HD+ LCD पैनल मिलता है, जो 1600 x 720p स्क्रीन रिजोल्यूशन, 60Hz रिफ्रेश रेट और 120Hz टच सैंपलिंग रेट से लैस है। इसमें 420 निट्स की पीक ब्राइटलेस मिलती है।

वहीं कैमरे के मोर्चे पर बात करें तो सामने की ओर टियरड्रॉप नॉच के साथ फ़ोन 8MP के सेल्फी कैमरा से लैस है। फ़ोन में 88.7% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो दिया गया है।

Realme पहली बार अपने C-सीरीज़ स्मार्टफोन में 50MP का प्राइमरी सेंसर दे रहा है। असल में रियर साइड यानि पीछे की ओर दिए जा रहे ट्रिपल कैमरा सेटअप में 50MP का प्राइमरी सेंसर, 2MP का मोनोक्रोम सेंसर और 2MP का मैक्रो सेंसर शामिल है।

realme-c25y

फ़ोन में 4GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी जा रही है, जिसको माइक्रोएसडी स्लॉट के ज़रिए 256GB तक बढ़ाया जा सकता है।

See Also
google-ai-overviews-launching-in-india

ये स्मार्टफोन बेहतर ग्रिप के लिए टेक्सचर्ड बैक पैनल के साथ बाज़ार में पेश किया गया है। साथ ही बायोमेट्रिक वेरिफ़िकेशन के लिए फ़ोन में पीछे की ओर फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।

नया Realme C25Y Unisoc T610 चिपसेट से लैस है, जो 1.8Ghz वाला 12nm ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है। फ़ोन Android 11 आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर आधारित Realme UI 2.0 चलाता है।

बैटरी की बात करें तो C25Y में 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5,000mAh की बैटरी दी गई है।

Realme C25Y Price in India:

भारत में ये फ़ोन दो रंग विकल्पों – ‘मेटल ग्रे’ और ‘ग्लेशियर ब्लू’ में पेश किया गया है। पर सबसे अहम बात फ़ोन की क़ीमत की करें तो Realme C25Y की क़ीमत ₹11,999 तय की गई है, और ये फ़ोन जल्द ही बिक्री के लिए विशेष तौर पर फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.