Now Reading
Apple Event: आख़िरकार लॉन्च हुआ iPhone 13, कंपनी के A15 Bionic चिप से है लैस

Apple Event: आख़िरकार लॉन्च हुआ iPhone 13, कंपनी के A15 Bionic चिप से है लैस

apple-starts-made-in-india-iphone-13-production-will-reduce-prices

Apple Keynote Event 2021 (iPhone 13): आख़िरकार! इंतज़ार को ख़त्म करते हुए टेक दिग्गज़ Apple ने आज अपने ऑनलाइन इवेंट में अपने नए iPhone लाइनअप यानि iPhone 13 को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है।

जी हाँ! iPhone 12 के बाद अब Apple का नया iPhone 13 भी सार्वजनिक कर दिया गया है, जो बेशक अब आईफ़ोन मॉडलों के लिए एक नया बार सेट करता नज़र आ रहा है।

ऐसी तमाम ख़बरें सबसे पहले पाने के लिए जुड़ें हमारे टेलीग्राम चैनल से!: (टेलीग्राम चैनल लिंक)

दिलचस्प ये है कि पिछले साल की तरह ही इस बार भी कंपनी ने एंट्री-लेवल iPhone 13 को दो संस्करणों में पेश किया है।

Apple Event 2021: iPhone 13 Features (Specs):

पहला है 6.1-इंच “रेगुलर” मॉडल iPhone 13 और दूसरा है छोटा 5.4-इंच का iPhone 13 Mini मॉडल। इन दोनों फ़ोनों में स्क्रीन अभी भी एक OLED पैनल ही है, और किनारे पर आपको अभी भी कांच के दो स्लैब के बीच सैंडविच आकार देखने को मिलता है।

iphone-13-mini

लेकिन इस फ़ोन में सबसे ख़ास है इसका शक्तिशाली प्रोसेसर, क्योंकि कंपनी ने इस फ़ोन को A15 बायोनिक (Bionic) चिपसेट से लैस किया है।

Apple का ये दावा है कि पिछले साल की A14 Bionic चिप की तुलना में A15 Bionic कहीं अधिक तेज और अधिक पॉवर-फ़ुल है। हालाँकि ये अभी भी एक एक 5nm चिप ही है, और अभी भी एक 6-कोर CPU (दो हाई पर्फ़ॉर्मन्स और चार हाई इफ़िशन्सी वाले कोर के साथ) से लैस है।

पर कंपनी के अनुसार A15 में अब तक के “स्मार्टफोन में सबसे तेज़ CPU” का इस्तेमाल हुआ है, जो प्रतिदवंदियों की तुलना में 50% अधिक तेज है और ग्राफिक्स के मोर्चे पर भी 30% बेहतर है।

लेकिन पिछले साल iPhone 12 में जैसे हमें एक बिल्कुल नया डिज़ाइन देखने को मिला था, वहीं इस बार iPhone 13 को पिछले साल के मॉडल का ही एक व्यापक रूप कहा जा सकता है।

हाँ! इतना ज़रूर है कि इस नए iPhone में एक स्लिम-डाउन फेस आईडी देखने को मिलती है, जो iPhone 12 के मुक़ाबले 20% तक कम है। आसान भाषा में कहें तो ये फ़ोन टॉप पर कम जगह लेता नज़र आता है।

iphone-13

वहीं कैमरे के मोर्चे पर पिछले साल के iPhone 12 Pro Max में दिए गए ट्रिकल-डाउन कैमरा तकनीक को ही iPhone 13 में दिया गया है।

लेकिन पिछले साल के सेंसर के मुक़ाबले आकार में 47 प्रतिशत बड़ा सेंसर यह कम नॉयज़ के साथ अंधेरे में भी अधिक लाइट कैप्चर करता है।

इस नए वाइड सेंसर के तहत f/1.6 अपर्चर वाला 12-मेगापिक्सल का लेंस दिया गया है। वहीं नए 12-मेगापिक्सल के अल्ट्रावाइड कैमरा में तेज f/2.4 लेंस और 120-डिग्री फील्ड व्यू को शामिल किया गया है। बता दें iPhone 13 में सेंसर-शिफ्ट स्टेबलाइजेशन तकनीक भी होगी, जिसको इसके पहले iPhone 12 Pro Max में पेश किया गया था।

इतना ही नहीं बल्कि Apple ने वीडियो के लिए एक नया “सिनेमैटिक मोड (Cinematic Mode)” भी पेश किया, जो वीडियो बनाते वक्त फोकस बदलने के दौरान बेहतरीन फोकस इफ़ेक्ट प्रदान करता है।

See Also
amazon-confirms-employees-data-leak

नया iPhone 13 कंपनी के अनुसार iPhone 12 के मुक़ाबले बेहतर अंतरराष्ट्रीय 5G अनुभव प्रदान करने के लिए अधिक बैंड्स को सपोर्ट करेगा। कंपनी का वादा है कि आईफोन साल के अंत तक 60 से अधिक देशों और क्षेत्रों में क़रीब 200 कैरियर्स को सपोर्ट करेगा।

बैटरी की बात करें तो इस नए फ़ोन लाइनअप में आपको बेहतर बैटरी लाइफ़ दी जा रही है। iPhone 13 Mini में iPhone 12 Mini के मुक़ाबले 1.5 घंटे अधिक बैटरी लाइफ़ और iPhone 13 को iPhone 12 की तुलना में 2.5 घंटे अधिक बैटरी लाइफ़ दी जा रही है।

वैसे इनके साथ ही कंपनी ने iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max नाम से दो और संस्करण भी पेश किए हैं।

iPhone 13 Price in India

अब सबसे अहम बात, इस नए आईफोन 13 की क़ीमत क्या है? आपको बता दें iPhone 13 की क़ीमत $799 (क़रीब ₹59,000) से, वहीं iPhone 13 Mini की क़ीमत $699 (₹51,000) से शुरू होती है।

वहीं इस साल नए मॉडल के लिए स्टोरेज विकल्प बढ़ा दिए गए हैं। Apple ने इन दो मॉडलों के लिए 128GB, 256GB और 512GB कॉन्फ़िगरेशन की पेशकश की है।

वहीं iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max मॉडल की क़ीमत क्रमशः $999 और $1,099 से शुरू होती है।

The story is developing….

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.