Now Reading
भारत में अब Alexa बताएगी ‘नज़दीकी कोविड-19 वैक्सीनेशन सेंटर’ का पता, Amazon की नई पेशकश

भारत में अब Alexa बताएगी ‘नज़दीकी कोविड-19 वैक्सीनेशन सेंटर’ का पता, Amazon की नई पेशकश

hey-alexa-find-nearest-covid-19-vaccination-center-india

Alexa find the nearest vaccination center? 2020 में कोरोनावायरस महामारी की शुरुआत के बाद से ही इसको लेकर प्रामाणिक जानकारियों को उपलब्ध करवाना बेहद अहम रहा है। और यही वजह है कि गूगल (Google) से लेकर फेसबुक (Facebook) व अन्य कई कंपनियों ने भी भारत समेत विभिन्न देशों को इसको लेकर कई क़दम उठाएँ हैं और अब इस लिस्ट में अमेज़ॅन (Amazon) का नाम भी जुड़ गया है।

जी हाँ! अमेज़ॅन (Amazon) ने अपने वॉयस असिस्टेंट एलेक्सा (Alexa) में एक अहम अपडेट प्रदान किया है, जिसके चलते अब Alexa आपको नज़दीकी कोविड-19 वैक्सीनेशन सेंटर का पता बता सकेगी।

ऐसी तमाम ख़बरें सबसे पहले पाने के लिए जुड़ें हमारे टेलीग्राम चैनल से!: (टेलीग्राम चैनल लिंक)

बता दें ये अपडेट फ़िलहल Alexa आधारित डिवाइसों पर ही पेश किया गया है। Amazon के अनुसार भारत में लोगों को कोविड वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करने और यूजर्स को कोरोना टीकों से जुड़ी जानकारी आसानी से उपलब्ध करवाने के लिए ये खास पेशकश की गई है।

इस नई सुविधा के ज़रिए Alexa यूज़र्स नज़दीकी वैक्सीनेशन सेंटर या कोविड-19 टेस्टिंग सेंटर्स के बारे में जानकारी पा सकते हैं।

वैसे इसके पहले भी कंपनी ने अपने वॉयस असिस्टेंट Alexa में एक अपडेट जारी किया था, जिसके तहत ये कोविड-19 से जुड़ें कई सवालों का जवाब दे सकती है। लेकिन इस नई अपडेट के बाद अब Alexa आपको वैक्सीनेशन के लिए नज़दीकी हेल्थ केयर फ़ैसिलिटी को सर्च करने और उसकी पिन-प्वाइंट लोकेशन तक बताने का काम करेगी।

How to use Alexa to find the nearest vaccination center in india?

तो चलिए आपको बताते हैं कि आप इस नई अपडेट के फ़ीचर को कैसे इस्तेमल कर सकते हैं? इसके लिए अगर आप एलेक्सा (Alexa) से पूछते हैं – “Where can I get COVID-19 test?” या “Where can I get COVID-19 vaccine?” – तो ये वॉयस असिस्टेंट आपको इनसे संबंधित नज़दीकी स्वास्थ्य केंद्रों का सटीक पता बाएगा, जहाँ आप कोविड-19 की टेस्टिंग या वैक्सीन सुविधा प्राप्त कर सकेंगें।

amazon-alexa-in-india-covid-19-info

ज़ाहिर है आपकी मौजूदा लोकेशन के आसपास के सेंटर्स का पता लगाने के लिए Alexa आपके डिवाइस के ज़रिए आपकी मौजूदा लोकेशन (GPS के ज़रिए) पता करेगी।

लेकिन मान लीजिए आपको किसी एक विशेष जगह में वैक्सीनेशन सेंटर या टेस्टिंग सेंटर का पता करना है, तो आप इसके लिए Vaccine Info Skill का इस्तेमाल कर सकते हैं।

See Also
dubai-based-siblings-to-transfer-jiohotstar-domain-to-reliance-free-of-cost

मान लीजिए आप किसी विशेष स्थान के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए एलेक्सा (Alexa) को “Open Vaccine Info” संबंधित वॉयस कमांड देते हैं, तो ये सबसे पहले आपसे उस लोकेशन के लिए 6 अंकों का पिन कोड माँगेगी, ताकि आपको वहाँ की सटीक जानकरियाँ प्रदान कर सके।

इतना ही नहीं बल्कि आप Alexa पर वैक्सीन की उपलब्धता की जांच के लिए एक रिमाइंडर भी सेट कर सकते हैं और ये पता कर सकते हैं कि आपके नज़दीकी सेंटर में वैक्सीन फ़िलहाल मौजूद है या नहीं?

Amazon के अनुसार, उसका ये वॉयस असिस्टेंट एलेक्सा (Alexa) भारत के आधिकारिक प्लेटफॉर्म जैसे CoWIN पोर्टल, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (MoHFW) की वेबसाइट और MapMyIndia से जानकारी हासिल करके ही उन्हें प्रॉसेस करते हुए यूज़र्स को प्रदान करेगा।

मतलब साफ़ है कि आप इस वॉयस असिस्टेंट के ज़रिए प्राप्त जानकारियों को प्रासंगिक और विश्वसनीय मान सकते हैं।

बता दें इस अपडेट को अब Alexa आधारित सभी डिवाइसों पर भारतीय यूज़र्स के लिए उपलब्ध करवा दिया गया है, और यह ऑटोमेटिक रूप से ही उपलब्ध होना चाहिए।

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.