Now Reading
OnePlus Nord CE 5G हुआ भारत में लॉन्च, क़ीमत ₹22,999 से शुरू!

OnePlus Nord CE 5G हुआ भारत में लॉन्च, क़ीमत ₹22,999 से शुरू!

oneplus-nord-ce-5g-launched-in-india-know-price-and-feature

देश के मिड-प्रीमियम सेगमेंट में बेहद लोकप्रिय विकल्प बन चुकी चीनी कंपनी वनप्लस (OnePlus) ने 10 जून को आख़िरकार अपने बहुप्रतीक्षित वनप्लस नॉर्ड सीई 5जी (OnePlus Nord CE 5G) को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसमें ‘CE’ का मतलब है “Core Edition”

ये फ़ोन भारत में तेज़ी से लॉन्च होते जा रह 5G फ़ोनों की लिस्ट में जुड़ने वाला नया नाम है। इस बात में कोई शक नहीं है कि OnePlus ख़ूबियों के साथ ही अपने फ़ोनो के लुक्स के लिए भी जाना जाने वाला ब्रांड है। और इसमें अगर 5G की खूबी भी जुड़ जाए तो क्या बात है!

तो आइए जानते हैं भारत में लॉन्च हुए OnePlus Nord CE 5G की तमाम ख़ूबियों और क़ीमत के बारे में;

OnePlus Nord CE 5G Specifications:

हमेशा की तरह सबसे पहले शुरू करते हैं फ़ोन के डिस्प्ले के साथ। इस फ़ोन में आपको 6.43-इंच का Fluid AMOLED पैनल डिस्प्ले दिया जा रहा है, जिसमें 90Hz का रिफ्रेश भी शामिल है।

वहीं कैमरें के मोर्चे पर बात करें तो ये नया OnePlus Nord डिवाइस आपको रियर यानि पीछे की ओर एक 64MP प्राइमरी लेंस, एक 8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस और एक 2MP डेप्थ सेंसर के साथ नज़र आएगा। वहीं साथ ही इसमें सामने की ओर बतौर सेल्फ़ी कैमरा 16MP का सेंसर दिया जा रहा है।

oneplus-nord-ce-5g

अब बात हार्डवेयर की, तो बता दें इस फ़ोन को Snapdragon 750G 5G चिपसेट से लैस किया गया है, जिसको Qualcomm ने पिछले साल ही पेश किया था।

See Also
whatsapp-search-image-on-web-feature

वहीं इस मिड-रेंज 5G डिवाइस में आपको 4,500mAh की बैटरी के साथ Warp Charge 30T Plus सपोर्ट दिया जा रहा है। बता दें इस फोन पर 2 साल के लिए सॉफ्टवेयर अपडेट और 3 साल के लिए सिक्योरिटी अपडेट भी मिलेगा।

OnePlus Nord CE 5G Price:

क़ीमत की बात करें तो OnePlus Nord CE 5G के 6GB / 128 GB वैरिएंट की कीमत ₹22,999, वहीं 8GB / 128GB वैरिएंट का प्राइस ₹24,999 और टॉप-एंड 12GB / 256GB वैरिएंट ₹27,999 में उपलब्ध होगा।

ये फ़ोन आपको 11 जून से OnePlus Store और Amazon India पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होगा, लेकिन इसकी बिक्री 16 जून से शुरू होगी। ये फोन आपको तीन रांगों – ब्लू वॉयड, चारकोल इंक और सिल्वर रे में उपलब्ध करवाया जा रहा है।

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.