Site icon NewsNorth

Redmi Note 10S भारत में हुआ लॉन्च, 64MP कैमरा सेटअप के साथ क़ीमत ₹14,999 से शुरू!

redmi-note-10s-price-specs-availability-in-india

Redmi Note 10S Features & Price in India: देश में किफ़ायती फ़ोनों का एक लोकप्रिय ब्रांड बन चुके Xiaomi ने भारत में अपना Redmi Note 10S आज लॉन्च कर दिया है।

ग़ौर करने वाली बात ये है कि इस फ़ोन को कंपनी ने मार्च में हाई ग्लोबल रूप से लॉन्च कर दिया था, लेकिन भारत में इसकी आधिकारिक एंट्री आज हुई है। पर कहते हैं ना “देर आए, पर दुरुस्त आए”, असल में अब इस फोन के तमाम भारतीय वेरिएंट के फ़ीचर्स और उनकी क़ीमतें साफ़ हो चुकी हैं, तो आएँ जानते हैं उनके बारे में!

Redmi Note 10S Features

शुरू करते हैं इस फ़ोन की स्क्रीन से, तो इसमें आपको 6.43-इंच के SuperAMOLED पैनल के साथ 2400×1080 रिज़ॉल्यूशन, 1100 nits की पीक ब्राइटनेस और 180Hz टच सैंपलिंग रेट वाला डिस्प्ले दिया जा रहा है।

वहीं ये फोन आपको Mali-G76 MC4 GPU के साथ MediaTek Helio G95 प्रोसेसर से लैस नज़र मिलेगा।

इसमें 6GB RAM और 128GB UFS 2.2 स्टोरेज दी जा रही है। लेकिन दिलचस्प ये है कि भारत में फ़ोन के दो वेरिएंट में लॉन्च किए गए हैं, जिनमें से एक 6GB/64GB और दूसरा 6GB/128GB के कॉन्फ़िगरेशन से लैस है।

वहीं अगर आपने कोई पूछे कि ये फोन इतना ख़ास क्यों है? तो इसका जवाब है की Redmi का ये नया फ़ोन भारत में MIUI 12.5 आउट ऑफ़ द बॉक्स पर चलने वाला पहला फ़ोन है।

ALSO READ: Xiaomi पेश कर सकता है 200MP कैमरा वाला फ़ोन

अब बात इसके एक और ख़ास पहलू की जो है इसका कैमरा। अगर इस नए Redmi Note 10S के कैमरे पर नज़र डालें तो ये आपको क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ नज़र आता है। य

See Also

इसके रियर यानी पीछे कि ओर 64MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस (118 डिग्री फील्ड ऑफ़ व्यू), 2MP मैक्रो लेंस और 2MP डेप्थ सेंसर मिलता है। वहीं सामने की ओर 13MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

वहीं बैटरी के मोर्चे पर ये फ़ोन 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5,000mAh की बैटरी से लैस है।

Redmi Note 10S Price In India

अगर बात की जाए तो Note 10S के बेस 6GB / 64GB वैरिएंट की क़ीमत की तो इसको भारत में ₹14,999 तय किया गया है, वहीं इसके 6GB / 128GB वैरिएंट के लिए आपको ₹15,999 चुकाने होंगें।

ये फोन आपको डीप सी ब्लू (नीले), फ़्रॉस्ट व्हाईट (सफ़ेद) और शैडो ब्लैक (काला) रंग में उपलब्ध करवाया गया है। जानकारी के लिए बता दें कि इस Redmi फ़ोन की बिक्री 18 मई, दोपहर 12 बजे से शुरू हो जाएगी।

Exit mobile version