Now Reading
48MP क्वाड-कैमरा के साथ Samsung Galaxy M42 5G भारत में हुआ लॉन्च

48MP क्वाड-कैमरा के साथ Samsung Galaxy M42 5G भारत में हुआ लॉन्च

samsung-galaxy-m42-5g-features-price-in-india

भारत में सस्ते 5G स्मार्टफ़ोन की लिस्ट लगातार बढ़ती जा रही है, जिसमें Xiaomi, Moto, और Realme के साथ अब Samsung जुड़ चुका है। Samsung ने आज भारत में अपना नया Galaxy M42 5G लॉन्च किया है।

आपको बता दें यह नया फ़ोन असल में Galaxy A42 5G का रीब्रांडेड वर्जन है, जिसे पिछले साल की शुरुआत में वैश्विक बाजारों में लॉन्च किया गया था, लेकिन भारत में नहीं। तो आइए जानते हैं इस नए फोन की फ़ीचर और इसकी क़ीमत के बारे में;

Samsung Galaxy M42 5G Features

शुरू करते हैं 6.6-इंच के HD+ AMOLED डिस्प्ले से, जिसमें 1600 x 720-पिक्सेल रिज़ॉल्यूशन और 60Hz की रिफ़्रेश रेट मिलती है। लेकिन आपको बता दें इस फ़ोन की क़ीमत को देखते हुए इसके डिस्प्ले का रिफ़्रेश रेट 90 हर्ट्ज या 120 हर्ट्ज होना चाहिए।

वहीं बात करें कैमरे की तो इस फ़ोन में आपको रियर पर एक चौकोर क्वाड-कैमरा मॉड्यूल मिलता है, जिसमें 48MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP अल्ट्रा वाइड लेंस, 5MP मैक्रो लेंस और 5MP डेप्थ सेंसर शामिल है। वहीं सामने की ओर सेल्फ़ी के लिए पंच-होल कटआउट में 20MP (f/2.2) कैमरा दिया गया है।

samsung-galaxy-m42-5g

ये फ़ोन आपको Snapdragon 750G चिपसेट से लैस मिलता है, जिसमें 8GB RAM और 128GB स्टोरेज (जिसको 1TB तक बढ़ाया जा सकता है) शामिल है।

वहीं Galaxy M42 5G 15W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी से भी लैस है। और यह फोन Android 11-आधारित OneUI 3.1 पर चलाता है।

See Also
netflix-crashes-during-mike-tyson-vs-jake-paul-fight

अगर कनेक्टिविटी विकल्पों पर नज़र डालें तो फ़ोन में आपको USB Type-C पोर्ट, 3.5 mm हेडफोन जैक, Wi-FI 802.11ac और Bluetooth 5.0 है।

Smasung Galaxy M42 5G Price in India

Samsung Galaxy M42 5G का 8GB + 128GB वैरिएंट भारत मीन ₹21,999 की क़ीमत पर पेश किया गया है, जो HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड और ईएमआई के साथ लेने पर ₹2000 की छूट के साथ ₹19,999 की क़ीमत पर पेश किया जा रहा है।

ये स्मार्टफोन दो रंग विकल्पों – “प्रिज़्म डॉट ब्लैक” और “प्रिज़्म डॉट ग्रे” में पेश किया गया है। इस फ़ोन की बिक्री भारत में Amazon India, Samsung Web Store और ऑफलाइन रिटेलर्स पर 1 मई से शुरू होगी।

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.