Now Reading
Mi 11X, Mi 11X Pro भारत में हुए लॉन्च, क़ीमत ₹29,999 से शुरू!

Mi 11X, Mi 11X Pro भारत में हुए लॉन्च, क़ीमत ₹29,999 से शुरू!

mi-11x-mi-11x-pro-price-features-in-india

Xiaomi ने आख़िरकार भारत में आज Mi 11 Ultra के साथ ही Mi 11X, Mi 11X Pro को भी लॉन्च कर दिया है। दिलचस्प ये है कि Mi 11X को भारत में Redmi K40 सीरीज़ का रि-ब्रांडेड वर्जन है।

तो आइए जानते हैं इन स्मार्टफ़ोनों से जुड़ी ख़ासियत और क़ीमत;

Mi 11X Feature

इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच का Full-HD+ E4 AMOLED डिस्प्ले दिया जा रहा है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 360Hz टच रिस्पॉन्स रेट है। इसके पैनल में 2400 x 1080-पिक्सल रिज़ॉल्यूशन और 1300 निट्स की पीक ब्राइटनेस है।

कैमरे की बात करें तो इसमें रियर की ओर 48MP Sony IMX582 सेन्सर, 8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस और 5MP टेलिफ़ोटो मैक्रो लेस दिया जा रहा है। वहीं सेल्फ़ी के लिए इसमें 20MP का पंच-होल सेल्फी कैमरा है।

Xiaomi-Mi-11X

इस फ़ोन में आपको साइड पर फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलेगा। जैसा हमनें आपको बताया Mi 11X असल में Redmi K40 स्मार्टफोन का ही रिब्रांडेड वर्जन है, जिसे पिछले महीने चीन में लॉन्च किया गया था।

इस फ़ोन में Qualcomm Snapdragon 870 चिपसेट दिया गया है, जिसमें 8GB LPDDR5 RAM और 128GB तक UFS 3.1 बिल्ट-इन स्टोरेज है। इस फ़ोन में 5G कनेक्टिविटी सपोर्ट है और यह Android 11-आधारित MIUI 12.5 आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर चलाता है।

Mi 11X में आपको USB Type-C पोर्ट के ज़रिए 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 4,520mAh की बैटरी भी मिलेगी। और कनेक्टिविटी विकल्पों के रूप में इसमें वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2, एनएफसी, डुअल-बैंड ए-जीपीएस आदि दिया जा रहा है।

Mi 11X Pro Features

Mi 11X Pro का डिज़ाइन स्टैंडर्ड वेरिएंट जैसा ही है। साथ ही इसमें भी यह समान 6.67-इंच Full-HD+ E4 AMOLED  डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट दिया जा रहा है।

Mi 11X और 11X प्रो वैरिएंट के बीच दो मुख्य अंतर हैं। पहला इसका बेहतर फ्लैगशिप चिपसेट और दूसरा इसका कैमरा।

Xiaomi-Mi-11-Pro

असल में कैमरे की बात करें तो ये फोन रियर की ओर 108MP Samsung HM2 सेंसर, 5MP टेलीफ़ोटो मैक्रो लेंस और 8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस दिया जा रहा है। वहीं फ़्रंट पर 20MP का पंच-होल डिज़ाइन कैमरा है।

See Also
whatsapp-status-tagging-feature

वहीं चिपसेट की बात की जाए तो ये Pro वर्जन Snapdragon 888 से लैस है, जिसके साथ 8GB LPDDR5 RAM और 256GB UFS 3.1 स्टोरेज है। वैसे ये डिवाइस भी Android 11-आधारित MIUI 12.5 आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर चलाता है।

Mi 11X Pro फ़ोन भी 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 4,520mAh की बैटरी से लैस है।

Mi 11X & Mi 11X Pro Price

क़ीमत की बात करें तो Mi 11X के 6GB + 128GB बेस वैरिएंट की क़ीमत जहाँ ₹29,999 से शुरू होती है, वहीं इसके 8GB + 128GB वैरिएंट की कीमत ₹31,999 है।

इस बीच Mi 11X Pro के 8GB + 128GB बेस वैरिएंट की कीमत ₹39,999 और 8GB + 256GB वैरिएंट की कीमत ₹41,999 तय की गई है।

ये दोनों स्मार्टफोन तीन कलर वैरिएंट में खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे, जो हैं – “लूनर व्हाइट”, “कॉस्मिक ब्लैक” और “सेलेस्टियल सिल्वर”

ये स्मार्टफोन 24 अप्रैल को Amazon India पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हो जाएँगें और इसकी पहली बिक्री 27 अप्रैल से शुरू होगी।

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.