Now Reading
लॉन्च के कुछ ही घंटों पहले लीक हुई OnePlus 9 Series की क़ीमत

लॉन्च के कुछ ही घंटों पहले लीक हुई OnePlus 9 Series की क़ीमत

oneplus-9-pro-9r-india-price-leak

OnePlus 9 Series आज भारत में शाम 7.30 बजे के क़रीब लॉन्च होने जा रही है, लेकिन इसके कुछ ही घंटे पहले ही इस सीरीज़ से जुड़े फ़ोनों की कीमतें, कॉन्फ़िगरेशन और कलर ऑप्शन लीक हो गए हैं।

जी हाँ! सही सुना आपने कंपनी आज के इवेंट में तीन स्मार्टफोन मॉडल, OnePlus 9, OnePlus 9 Pro, और बजट मॉडल OnePlus 9R पेश करने जा रही है।

OnePlus 9 Series Price India (संभावित)

और अब लीक के ज़रिए सामने आई जानकारी के अनुसार, OnePlus 9 की शुरुआती क़ीमत जहाँ ₹49,999 हो सकने का अनुमान है वहीं OnePlus 9 Pro की शुरुआती क़ीमत ₹64,999 और OnePlus 9R, जिसको बजट फ़्रेंड्ली फ़ोन कहा जा रहा है, की क़ीमत ₹39,999 से शुरू हो सकती है।

असल में OnePlus Kerala कम्यूनिटी के हवाले से लीक जानकारी सामने लाने वाले अभिषेक यादव के ट्वीट के अनुसार OnePlus 9 सीरीज़ के तीनों फ़ोन दो RAM और स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन में पेश किए जाएँगें।

OnePlus 9 के 8GB RAM+128 GB स्टोरेज मॉडल की कीमत ₹49,999 रुपए और इसके 12GB RAM+ 256GB स्टोरेज वैरिएंट की क़ीमत ₹54,999 रहने का अनुमान है। वहीं इसको आर्कटिक स्काई, एस्ट्रल ब्लैक और विंटर मिस्ट जैसे रंग विकल्पों के साथ बाज़ार में उतारा जा सकता है।

वहीं OnePlus 9 Pro के 8GB RAM+128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए आपको ₹64,999 रुपये देने पड़ सकते हैं, वहीं इसका 12GB RAM+256GB स्टोरेज वेरिएंट आपको ₹69,999 का पड़ सकता है। ये आपको मॉर्निंग मिस्ट, पाइन ग्रीन और स्टेलर ब्लैक जैसे रंग विकल्पों के साथ पेश किया जा सकता है।

वहीं बजट फोन कहे जा रहे OnePlus 9R के 8GB RAM+128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए ₹39,999 और 12GB RAM+256GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए ₹43,999 चुकाने पड़ सकते हैं। आपको बता दें लीक के मुताबिक़ OnePlus 9R को केवल दो रंग विकल्पों में पेश किया जाएगा जो हैं, कार्बन ब्लैक और लेक ब्लू।

वैसे आधिकारिक रूप से इन जानकारियों पर मोहर तो आज यानी 23 मार्च को 7:30 बजे ही लग सकेगी, जब OnePlus भारत में इनको पेश करेगी।

oneplus-9-series-will-launch

लेकिन लीक खबरों के अनुसार अगर इस नई सीरीज़ की तुलना पिछले साल अप्रैल में लॉन्च हुई OnePlus 8 सीरीज़ से की जाए तो यह कहीं महँगी नज़र आती है।

लेकिन OnePlus 9 सीरीज़ के महँगे होने का एक कारण ये भी हो सकता है कि कंपनी इस फ़ोन को Hasselblad के साथ साझेदारी करके पेश कर रही है।

oneplus_9_series_leak_image

पर अभी भी हम यह बता दें कि ये महज़ लीक खबर ही है जो शायद सही हो या शायद नहीं भी?

इस बीच अब तक सामने आई कुछ जानकारियों के अनुसार 9-सीरीज़ में इस्तेमाल किए जा रहे नए Sony IMX789 सेंसर और 12-बिट RAW इमेज कैप्चर की सुविधा कहीं न कहीं इसको Samsung S21 Ultra और iPhone 12 Pro और Pro Max की क़तार में खड़ा कर सकती है।

See Also
reliance-jio-to-launch-cloud-laptop-know-all-the-details

अफवाहों के अनुसार OnePlus 9 Pro एक घुमावदार 1440p 120Hz डिस्प्ले, 45W फास्ट चार्जिंग और रिवर्स वायरलेस चार्जिंग जैसी ख़ूबियों से लैस हो सकता है। इसके साथ ही आपको हैरानी नहीं होनी चाहिए कि इस सीरीज़ में कुछ फ़ोनो में 5G सपोर्ट भी देखने को मिल सकता है।

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.