Now Reading
Samsung Galaxy M12 हुआ भारत में लॉन्च, 6,000mAh बैटरी वाले इस फ़ोन की क़ीमत ₹10,999 से शुरू

Samsung Galaxy M12 हुआ भारत में लॉन्च, 6,000mAh बैटरी वाले इस फ़ोन की क़ीमत ₹10,999 से शुरू

samsung-galaxy-m12-price-features-in-india

भारत की सबसे लोकप्रिय स्मार्टफ़ोन ब्रांड में से एक सैमसंग (Samsung) ने आज भारत में अपनी नई बजट फ़ोन M-Series लॉन्च कर दी है, जिसके तहत कंपनी ने Samsung Galaxy M12 को पेश किया है।

अगर इसकी ख़ूबियों और क़ीमत के लिहाज़ से देखा जाए तो Samsung का नया Galaxy M12 असल में भारतीय बाज़ार में मौजूदा Redmi 9 Power, Realme 7i, Moto G30 जैसे फ़ोनो को टक्कर देता नज़र आएगा।

तो आइए जानते हैं इस फ़ोन से जुड़ी तमाम खूबियाँ और भारत में इसकी क़ीमत व उपलब्धता से संबंधित तमाम जानकारियाँ?

Samsung Galaxy M12 Specifications

शुरू करते हैं इस फ़ोन की स्क्रीन से तो आपको बता दें Galaxy M12 में आपको 6.5-इंच का HD+ Infinity-V LCD डिस्प्ले दिया जा रहा है, जिसमें आपको 90Hz रिफ्रेश रेट, 1600×720 पिक्सेल रिज़ॉल्यूशन और गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन भी मिलता है।

वहीं कैमरे के मोर्चे पर बात करें तो ये फ़ोन में रियर (पीछे) की ओर क्वाड रियर-कैमरा सेटअप दिया जा रहा है, जिसमें 48MP Samsung ISOCELL GM2 सेंसर, 8MP अल्ट्रा वाइड लेंस, 5MP डेप्थ कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा सेंसर शामिल है। वहीं आगे की ओर ये फ़ोन वाटरड्रॉप नॉच स्वरूप में 8MP के सेल्फी कैमरे से लैस है।

samsung-galaxy-m12-price-in-india

और जो आपको शायद सबसे अधिक पसंद आए वो ये कि Galaxy M12 में आपको बैक पैनल पर मैट डिज़ाइन दिया जा रहा है।

Galaxy M12 असल में 8nm- आधारित Exynos 850 चिपसेट द्वारा संचालित है। इसमें 6GB तक रैंडम एक्सेस मैमोरी (RAM) और 128GB तक की इंटरनल स्टोरेज दी जा रही है, जिसको आप माइक्रोएसडी कार्ड का इस्तेमाल कर 1TB तक बढ़ा सकते हैं।

samsung-galaxy-m12-features

और ये फ़ोन आपको Android के लेटेस्ट वर्जन यानि Android 11 आधारित OneUI 3.1 पर चलता नज़र आएगा। साथ ही इसमें 15W फास्ट-चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,000mAh की बैटरी दी जा रही है।

See Also
illegal-betting-apps-are-laundering-money-through-kirana-stores

अब कनेक्टिविटी विकल्पों की बात करें तो इस फ़ोन में नीचे की तरफ़ USB Type-C पोर्ट दिया जा रहा है, जिसका इस्तेमाल आप चार्जिंग में कर सकते हैं। वहीं इस फ़ोन में आपको 3.5mm हेडफोन जैक, Bluetooth 5.1 और Wi-Fi 802.11 b/g/n की सुविधा भी दी जा रही है।

Samsung Galaxy M12 Price & Availability

Galaxy M12 के दो वैरिएंट बाज़ार में पेश किए जा रहें हैं। इसमें से पहला है 4GB + 64GB वाला वैरिएंट, जिसके लिए आपको ₹10,999 चुकाने होंगें।

वहीं दूसरा है 6GB + 128GB वाला वैरिएंट, जिसकी क़ीमत कंपनी ने ₹13,499 तय की है। बता दें आपको ICICI Bank क्रेडिट/डेबिट कार्ड और EMI लेनदेन पर ₹1,000 तक की छूट भी दी जा रही है। फ़ोन आपको तीन रंग विकल्पों में मिलेगा, जो हैं ब्लैक, ब्लू और व्हाइट।

यह फ़ोन आप 18 मार्च से Samsung ऑनलाइन साइट, Amazon India और ऑफलाइन स्टोर्स ख़रीद सकेंगें।

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.