Site icon NewsNorth

अब डेस्कटॉप पर भी Google Search को मिला डार्क मोड, Chrome पर ऐसे करें इस्तेमाल!

how-to-enable-google-search-dark-mode-on-desktop-chrome

इस बात में कोई शक नहीं है कि स्मार्टफ़ोन की तमाम ऐप्स में डार्क मोड (Dark Mode) का फ़ीचर काफ़ी लोगों द्वारा पसंद किया जाता है। और आख़िरकार! Google ने भी अब डेस्कटॉप के लिए Google Search या कहें तो Chrome पर Dark Mode फ़ीचर उपलब्ध करवा दिया है।

असल में पहले से ही Google Play Store से लेकर Google Assistant तक में डार्क मोड (Dark Mode) की पेशकश करने वाली टेक दिग्गज़ कंपनी ने डेस्कटॉप पर Google Search के लिए भी इस सुविधा को पेश कर दिया है।

असल में जैसे ही Google ने डेस्कटॉप पर Google Search के लिए डार्क मोड (Dark Mode) की टेस्टिंग शुरू की, वैसे ही कुछ चुनिंदा यूज़र्स को ये सुविधा उपलब्ध करवा दी गई है।

लेकिन साफ़ कर दें कि यह फ़ीचर आपके डेस्कटॉप पर System Theme के साथ काम करता है। इसका मतलब है कि अगर आपकी System Theme ही Dark Mode में सेट होगी तो Google Search डेस्कटॉप में ऑटोमेटिक Dark Mode में काम करने लगेगा।

Google ने The Verge को इस बात की पुष्टि की है कि यह डेस्कटॉप पर Search के लिए डार्क मोड की टेस्टिंग कर रहा है और फ़िलहाल दुनिया भर में इसके पूरी तरह से रोलआउट के लिए कंपनी ने कोई तारीख़ नहीं चुनी है।

How To Enable Google Search Dark Mode On Chrome
How To Use Force Dark Mode On Chrome

See Also

इस बीच Google Chrome की मोबाइल ऐप पर भी Theme को बदला जा सकता है, जब या तो System-Wide Preference या फिर Battery Saver Mode एनेबल हो।

साथ ही Chrome Mobile ऐप पर आप इसको मैन्युअल रूप से भी बदल सकते हैं, कुछ ऐसे;

Exit mobile version