संपादक, न्यूज़NORTH
आपको याद होगा कि हाल ही में ही अमेरिका आधारित दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी Amazon ने अपना फोन ऐप Logo बदला था और एक नए डिज़ाइन के साथ सामने आया था।
लेकिन इसके बाद से ही एक दिलचस्प तरीक़े की आलोचना के बाद अब चुपचाप तरीक़े से Amazon Logo को फिर से बदल दिया गया है।
जी हाँ! असल में Amazon ने हाल ही में ही अपने फ़ोन ऐप Logo को एक भूरे रंग के बॉक्स के रूप में एक चिपकने वाले नीले रंग के टेप या पट्टी जैसे पैकेजिंग बॉक्स डिज़ाइन की तरह बदल दिया था। और इस बॉक्स में कंपनी का स्माइल शेप सिग्नेचर भी मौजूद था।
लेकिन इस नए डिज़ाइन को नए Logo के तौर पर अपडेट करने के कुछ ही हफ्तों बाद Amazon को एक बार फिर से डिज़ाइन में बदलाव करना पड़ा।
असल में कई लोगों ने पुराने Amazon Logo की आलोचना इसलिए शुरू कर दी थी क्योंकि उनके अनुसार Amazon के स्माइल शेप एरो सिंबल के ऊपर नीली पट्टी एडॉल्फ हिटलर (Adolf Hitler) की मूंछों की तरह लग रही थी।
लेकिन अब अपने नए डिज़ाइन कि तहत Amazon ने पूरा डिज़ाइन तो वही रखा लेकिन जिस नीली पट्टी के डिज़ाइन को एडॉल्फ हिटलर (Adolf Hitler) की मूंछों की तरह बताया जा रहा था उस नीले रंग के टेप को अब सपाट करके एक कोने को पीछे की तरफ मोड़ दिया गया है।
Myntra ने भी बदला है अपना Logo
इसके पहले हम ऐसा ही कुछ मामला ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Myntra को लेकर भी देख चुके हैं, जिसके Logo को भी कुछ ही दिनों पहले बदला गया था।
असल में Myntra के पहले Logo को महिलाओं के लिए ‘आपत्तिजनक’ बताया गया था। असल में मुंबई की एक महिला सामाजिक कार्यकर्ता ने आरोप लगाया था कि Myntra का Logo महिलाओं के लिए आपत्तिजनक है। इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर इसको लेकर विरोध शुरू होता देख कंपनी ने इसमें बदलाव कर दिए।