Site icon NewsNorth

जनवरी में कम हुई भारत की “मोबाइल इंटरनेट स्पीड”, देश पहुँचा 131वें पायदान पर: रिपोर्ट

mobile-internet-speeds-dropped-in-india-ookla

photo created by freepik

इंटरनेट देश में कितना अहम रोल निभाने लगा है, इसके बारे में किसी को बताने की ज़रूरत नहीं है। लेकिन हाँ! अब देश में इंटरनेट को लेकर एक दिलचस्प जानकारी सामने आई है। एनालिटिक्स फर्म, Ookla के Speedtest Global Index में भारत की मोबाइल इंटरनेट स्पीड (Mobile Internet Speed) एक बार फिर कम होती नज़र आई है।

असल में Ookla के नए स्पीडटेस्ट ग्लोबल इंडेक्स की मानें तो जनवरी में भारत मोबाइल इंटरनेट स्पीड के मामले में दिसंबर के 129वें पायदान से खिसकर 131वें स्थान पर आ गया है।

वहीं दूसरी ओर भारत में मोबाइल ब्रॉडबैंड स्पीड में मामूली वृद्धि भी दर्ज की गई है, जिसके चलते फ़र्म के ग्लोबल इंडेक्स में भारत अपना 65वाँ स्थान बरक़रार रख सका है।

Mobile Internet Speed के मामले में कौन है टॉप पर?

वहीं इस इंडेक्स में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) और दक्षिण कोरिया ने अपने मोबाइल इंटरनेट स्पीड में वृद्धि दर्ज करते हुए पहला और दूसरा स्थान हासिल किया। वहीं कतर (Qatar) पहले स्थान से खिसकर तीसरे स्थान पर आ गया है।

Oolka के स्पीडटेस्ट ग्लोबल इंडेक्स के जनवरी 2021 के डेटा को माने तो भारत में औसत मोबाइल इंटरनेट डाउनलोड स्पीड 3.8% कम हुई। असल में दिसंबर, 2020 में भारत में औसत डाउनलोड स्पीड जहाँ 12.91Mbps की थी, वहीं जनवरी, 2021 में ये घटकर 12.41Mbps हो गई।

इसके साथ ही देश में मोबाइल इंटरनेट अपलोड स्पीड भी 4.2 % घट गई हैं और दिसंबर, 2020 में 4.97Mbps के मुक़ाबले जनवरी, 2021 में ये 4.76Mbps ही रह गई।

बात करें टॉप 3 स्थानों को हासिल करने वाले देशों में मोबाइल इंटरनेट डाउनलोड स्पीड की तो जनवरी, 2021 में UAE में ये आँकड़ा 183.03Mbps, साउथ कोरिया में 171.26Mbps और कतर में 170.65Mbps रहा।

वहीं पूरी दुनिया की औसत मोबाइल इंटरनेट डाउनलोड स्पीड की बात करें तो जनवरी 2021 में इसमें क़रीब 1% की कमी दर्ज की गई है।

जी हाँ! ग्लोबल स्तर पर औसत डाउनलोड स्पीड जनवरी, 2021 में 46.74Mbps दर्ज की गई, जो दिसंबर, 2020 में 47.20Mbps थी।

See Also

वहीं ग्लोबल रूप से औसत मोबाइल अपलोड स्पीड में भी 1.42% की कमी आई है। ये आँकड़ा ग्लोबल तौर पर औसत रूप से दिसंबर, 2020 में 12.67Mbps का था जो जनवरी, 2021 में 12.49Mbps रह गया है।

वहीं अब बात करें ब्रॉडबैंड की जनवरी, 2021 में भारत में औसत ब्रॉडबैंड डाउनलोड स्पीड 54.73Mbps दर्ज की गई, जबकि औसत ब्रॉडबैंड अपलोड स्पीड 51.33Mbps का आँकड़ा छूती नज़र आई।

अगर दिसंबर, 2020 के आँकड़ो को देखेंगें तो भारत में तब औसत ब्रॉडबैंड डाउनलोड स्पीड 53.90Mbps और औसत ब्रॉडबैंड अपलोड स्पीड 50.75Mbps थी।

Exit mobile version