नई टेक्नोलॉजी जो infrared imaging का इस्तेमाल करके रात के अंधेरे में देखने की सहूलियत प्रदान करती है
ऑस्ट्रेलियाई रिसर्चर ने एक ऐसी नई टेक्नोलॉजी का ईजाद किया है जो कि infrared imaging का इस्तेमाल करके रात के अंधेरे में देखने की शुभिधा देता है। यह ऐसा चश्मा है जो कि बहुत सस्ता और यह अल्ट्रा थिन फ़िल्म को इस्तेमाल करके बनाया गया है जो रोज के इस्तेमाल में आने वाले चश्मे को नाईट विज़न वाले चश्मो में बदल देता है। यह चश्मा कोई क्षेत्रो में revolution ला सकता है जैसे कि ऑप्टिकल टेमोग्राफी, फ़ूड क़्वालिटी कंट्रोल, मिलिट्री पावर आदि। casinonotongamstop.com
आज के समय मे जो नाईट विज़न googles होते है वो काफी मंहगे होते है और उनका उपयोग केवल सुरक्षा बल के जवान और दूसरे seurity forces ही करती है। या फिर बड़ी कम्पनीज में उसका इस्तेमाल होता है। लेकिन अगर इस टेक्नोलॉजी का विकास होता है और यह अपने दावों पर खड़ा उतरता है तो हो सकता है कि आपको आने वाले समय मे सस्ते और बेहतरीन night vision googles देखने को मिले। फिलहाल तो अभी इसका prototype ही बना है और अभी इसमे invest करना भी companies के लिए gambling जैसा है। लेकिन हां यदि यह approve हो जाता है और कहे मुताबिक product मिलता है तो इसमे invest करने वाली कम्पनीज को काफी अच्छा return मिलेगा।
क्या है इस नाईट विज़न चश्मे की खाशियत
आज के समय में नाईट विज़न चश्मे काफी भारी और मंहगे होते है जिसको हर कोई नही खरीद सकता है। और न ही कोई इसको रोज़ इस्तेमाल कर सकता है क्योंकि आज के समय मे जो भी नाईट विज़न चश्मे है वो सब एक तो दिखने में काफी अलग लगते है रेगुलर चश्मो से भारी भी होते है। लेकिन यदि ये नाईट विज़न चश्मे सुरक्षा अधिकारीयो के इस्तेमाल के लिए सही साबित होते है तो हो सकता है कि आपको कुछ बड़े बदलाव देखने को मिले। साथ ही इसका इस्तेमाल आम लोग भी कर पाएंगे। क्योकि एक तो ये रेगुलर चश्मे जैसे दिखते है और इसको आसानी से इस्तेमाल भी किया जा सकता है ऐसे में अगर कोई व्यक्ति अंधेरे में जा रहा है या गाड़ी चला है तो इस नाईट विज़न चश्मे की मदद से वो आसानी से दूर तक देख सकता है जिससे कि एक्सीडेंट का खतरा भी कम होगा।
यहाँ तक कि ये सबसे ज्यादा उन लोगो के लिए फायदेमंद होगा जो लोग पहाड़ो में या जंगलों के आसपास रहते है क्योंकि ऐसी जगहों पर अधिकतर लाइट की शुभिधा रात में नही होती है ऐसे में नाईट विज़न googles की मदद से ये लोग आसानी से देख सकते है और अगर कहि जाना हो तो जा भी सकते है।
नाईट विज़न googles को किसने बनाया है।
इस नाईट विज़न googles को ऑस्ट्रेलिया के नेशनल यूनवर्सिटी के researchers ने मिल कर बनाया है। इस टीम के लीड researcher dr. Rocio camacho morales ने किया है और AMU की वेबसाइट पर पब्लिश जानकारी के अनुसार dr. Rocio camacho morales ने कहा है कि हमारी टेक्नोलॉजी infrared light को आसानी से visible image में बदलने में सक्षम है जो कि आम तौर पर अदृश्य होती है। casinos not on gamstop
इस चश्मे की फ़िल्म मानव के बाल से भी पतली है और नैनोस्केल क्रिस्टल से बनी है और यह आसानी से nifrared light को इमेज में बदल देती है जिससे कि कोई भी व्यक्ति जिसने ये googles पहने है वो अंधेरे में देख पाता है।
यह टेक्नोलॉजी room के तापमान पर कार्य करती है और यह infrared लाइट को आसानी से देखे जाने वाले दृश्य में परिवर्तित करती है। researchers का कहना है की यह बहुत सस्ता होगा और आसानी से बड़े पैमाने पर बनाया जा सकता है।
Dragomir neshev जो कियूनिवर्सिटी में Physics के प्रोफेसर है उन्होंने कहा है कि यह पहली ऐसी टेक्नोलॉजी है जिसके द्वारा infrared lights को visible images में convert किया गया है। और यह बहुत ही दिलचस्प इनोवेशन है। जो कि आने वाले भविष्य में काफी चीज़े बदल सकता है।
जिन वैज्ञानिकों को इस परियोजना पर यूरोपीय और ब्रिटिश शोधकर्ताओं से मदद मिली थी, वे अब इस टेक्नोलॉजी को और आगे बढ़ाने के लिए काम कर रहे हैं। यह अभी तक स्पष्ट नहीं है कि यह टेक्नोलॉजी कब तक आम लोगो के उपयोग के लिए उपलब्ध होगी।
अंत मे
दोस्तो अगर यह नई नाईट विज़न टेक्नोलॉजी सही से विकशित हो जाती है और आम लोगो केलिए availabe हो जाती है तो ऐसे में हो सकता है कि इससे काफी कुछ बदल जाये। आज के समय में यदि रात के अंधेरे में अगर कहि जाना होता है तो हमे टोर्च या कोई फ़्लैश लाइट लेकर जाना पड़ता है। लेकिन अगर ये नाईट विज़न googles market में आ गए तो कोई भी इनको पहन कर आसानी से अंधेरे में भी देख पायेगा।
लेकिन इसका सबसे बड़ा फायदा हमारी जवानों को होगा जो लोग सुरक्षा कारणों से लाइट को अंधेरे में इस्तेमाल नही कर पाते है। ऐसे में यदि ये सस्ते और हल्के नाईट विज़न googles उनके पास होंगे तो उनको अंधेरे में चलने या अपने काम को करने में ज्यादा परेशानी नही होगी। casinos not on gamstop
अगर आप लोगो को जनकारी अच्छी लगी हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे। ताकि उनको भी (https://casinonotongamstop.com/ ) इस नई नाईट विज़न टेक्नोलॉजी के बारे में जानकारी हो सके।