Site icon NewsNorth

हरियाणा में 15 दिनों तक बंद किए गए स्कूल, सैनी सरकार का आदेश

Schools closed for 15 days in Haryana: देश में ठंड ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है, पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी ने जहां तापमान शून्य से नीचे पहुंच चुका है तो वही मैदानी इलाकों में भी कुछ ऐसे ही हालत बने हुए है। राजधानी दिल्ली सहित आसपास के राज्यों में ठंड ने लोगों को बुरी तरह से प्रभावित किया है। इस बीच हरियाणा सरकार ने बच्चों को ठंड से राहत देने के लिए स्कूलों की छुट्टी का ऐलान कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार, नायब सैनी सरकार ने कड़ाके की सर्दी के बीच एक जनवरी से 15 जनवरी 2025 तक के सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों में शीतकालीन छुट्टियां घोषित की है।

बारिश के चलते शीतलहर (Schools closed Haryana) की संभावना बढ़ी

देश के कई राज्यों में बारिश के चलते शीत लहर की संभावना बढ़ गई है। राजधानी दिल्ली में पूरे दिन रुक रुक के बारिश ने पूरे वातावरण में नमी पैदा कर दी है। लोगों ने ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा लेना शुरू कर दिया है। दिन में ही अंधेरे ने आसमान को घेरा हुआ था, जहां लोगों ने ठंडी को दूर करने के लिए अलाव जलाना शुरू कर दिया है।

हरियाणा की बात करें तो हरियाणा के नारनौल में न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि सिरसा में न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस रहा. करनाल में भी कड़ाके की ठंड के बीच न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अंबाला में न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री सेल्सियस, हिसार में 6.9 डिग्री सेल्सियस और गुरुग्राम में 8.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसी स्थिति के मद्देनजर हरियाणा सरकार ने सभी स्कूलों के लिए 15 दिनों का अवकाश देने का फैसला लिया है। गुरुवार 16 जनवरी 2025 से स्कूल वापस खुल जाएंगे।

See Also

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!

इन राज्यों में भी अवकाश घोषित

राजस्थान सरकार ने 25 दिसंबर से स्कूलों में शीतकालीन अवकाश की घोषणा की है। दिल्ली और जम्मू-कश्मीर सरकार ने भी शीतकालीन अवकाश के लिए स्कूल बंद करने का फैसला किया है। जम्मू-कश्मीर के स्कूल 28 फरवरी, 2025 तक बंद रहेंगे, जबकि राष्ट्रीय राजधानी के स्कूल 1 से 15 जनवरी तक बंद रहेंगे।

Exit mobile version