Site icon NewsNorth

UPPSC PCS प्रीलिम्स परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी, अभ्यार्थी 31 दिसंबर तक आपत्ति करा सकते है दर्ज

UPPSC PCS Prelims Exam Answer Key: यूपी पीसीएस प्रीलिम्स 2024 आंसर-की जारी हो गई है, जिसे अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर देख सकते हैं। इसके साथ ही किसी आंसर को लेकर संशय या आपत्ति होने पर उसे साक्ष्य के साथ मानक के अनुसार सीलबंद लिफाफे में आयोग को भेज सकते है। आपत्ति दर्ज करने की अंतिम तिथि UPPSC बोर्ड ने 31 दिसंबर निर्धारित की है। अभ्यार्थी आधिकारिक वेबसाइट में जाकर सामान्य अध्ययन प्रथम व सामान्य अध्ययन द्वितीय प्रश्न पत्र से संबंधित प्रश्नपत्रों को स्कैन कर उनके उत्तर देख सकते हैं।आयोग की ओर से आंसर- की में सही उत्तरों को आयताकार खाने में हाईलाइट और अंडरलाइन किया गया है।

22 दिसंबर को संपन्न हुई थी (UPPSC PCS Prelims Exa) परीक्षा

यूपीपीएससी पीसीएस प्रीलिम्स 2024 का आयोजन 22 दिसंबर को किया गया था। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई थी। आयोग ने परीक्षा प्रदेश के सभी 75 जिलों में एक साथ आयोजित की थी। इस परीक्षा को दो पाली यानि की 9.30 और 2:30 में आयोजित किया गया था। जिसमें कुल 5,76,154 उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया था, इनमें से केवल 2,41,212 उम्मीदवार (लगभग 42 प्रतिशत) ही परीक्षा में शामिल हुए।

अभ्यार्थियों ने जमकर काटा था बबाल

यूपीपीएससी पीसीएस प्रीलिम्स 2024 परीक्षा की प्रकिया को लेकर अभ्यर्थियों ने जमकर बबाल काटा था। दरअसल पहले आयोग परीक्षा को दो तिथियों, यानि की  7 और 8 दिसंबर को आयोजित करवाने वाली थी। लेकिन इस तरह दो दिनों तक परीक्षा आयोजित करने के अभ्यर्थियों ने विरोध किया था। उनकी मांग एक दिन, एक पाली, कोई सामान्यीकरण नहीं” की थी। जिसे आयोग ने मान लिया और पूरी परिक्षाओं को एक ही दिन में दो पालियों में संपन्न करवाया गया था।

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!

See Also

कैसे देख वेबसाइट में आंसर – की?

अभ्यार्थियों को UPPSC PCS प्रीलिम्स परीक्षा की आंसर की देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाना होगा। वह जाकर उन्हें प्रोविजनल आंसर की के लिंक पर क्लिक करके उसे खोलना होगा। इसके बाद लॉग इन करने के लिए अपना रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करने के बाद अभ्यर्थियों के लिए UPPSC PCS Prelims Exam Answer Key की PDF फ़ाइल खुल जाएगी। जिसे वह बड़ी सहजता के साथ डाउनलोड कर पाएंगे।

 

Exit mobile version