Site icon NewsNorth

जम्मू की धड़कन नाम से लोकप्रियता बटोरने वाली मशहूर RJ सिमरन ने किया सुसाइड!

Famous RJ Simran committed suicide: जम्मू की धड़कन नाम से सोशल मीडिया में फेमस रेडियो जॉकी सिमरन का शव उनके फ्लैट में फंदे से लटका मिला है। मीडिया रिपोर्ट और पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। हालांकि पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जिसके बात इस बात की पक्के तौर में पुष्टि हो जाएगी रेडियो जॉकी सिमरन सिंह ने खुद से अपनी जान ली है, या इस दुखद घटना के पीछे और कोई वजह है। रेडियो की दुनिया में आरजे सिमरन एक बड़ा नाम थीं। उन्होंने प्राइवेट रेडियो चैनल पर काम कर लोगों के दिलों में खास जगह बनाई थी, उनके सोशल मीडिया में लाखों प्रशंसक थे।

दोस्त ने पुलिस को दी (RJ Simran committed suicide) जानकारी

सिमरन का शव गुरुग्राम के सेक्टर 47 स्थित उनके अपार्टमेंट में मिला। सबसे पहले उनके शव को उनके साथ रहने वाले एक दोस्त ने देखा, जिसकी सूचना उन्होंने तत्काल पुलिस को दी। पुलिस ने घटनास्थल में पहुंचकर शव को बरामद करते हुए आवश्यक कार्रवाई के लिए आगे भेज दिया है, पुलिस घटना की जांच बड़ी ही बारीकियों से कर रही है। बता दे, RJ simran मूलतः जम्मू कश्मीर की रहने वाली थी, वह पिछले कुछ समय से गुरुग्राम के सेक्टर 47 में रह रही थी। उनके निधन ने उनके प्रशंसकों को गहरे सदमे में डाला है।

इंस्टाग्राम का आखरी पोस्ट वायरल हुआ

आरजे सिमरन सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती थीं। उनके सोशल मीडिया प्लेटफार्म instgram में 6 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स है। उनकी मौत की खबर सामने आने के बाद आरजे सिमरन का लास्ट इंस्टाग्राम पोस्ट वायरल हो रहा है।

आरजे सिमरन का आखिरी पोस्ट एक वीडियो है, जिसमें वह पंजाबी में विचार शेयर करती दिख रही हैं. वीडियो में आरजे सिमरन कहती हैं,

‘तू अच्छा लगता है पर कहती नहीं, तेरी बातों पर भी खूब हंसी आती है, लेकिन जानकर हंसती नहीं। मेरे पर चांस मारने की जरूर नहीं है।’

See Also

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!

घटना के बाद rj सिमरन को जानने वाले लोग और उनके प्रशंसक उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे है। बता दे, आरजे सिमरन सिंह जम्मू के नानक नगर की रहने वाली थीं। उनके निधन की खबर सामने आने के बाद आरजे सायमा ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, ”ऐसे जिंदादिल इंसान का कितना दुखद अंत हुआ। पता नहीं कोई किस दौर से गुजर रहा है, यह हृदयविदारक है। उनकी आत्मा को शांति मिले। वही जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने सिमरन सिंह की मौत पर शोक जताया।

Exit mobile version