Heavy snowfall in Himachal Pradesh: क्रिसमस की सुबह हिमाचल प्रदेश में टूरिस्टों के लिए कहर बनके टूटी,जब भारी बर्फबारी ने हिमाचल प्रदेश के कई पर्यटक स्थलों के मार्ग अवरुद्ध कर दिए। मार्गों के अवरुद्ध होने से कई पर्यटक अपनी अपनी गाड़ियों में परेशान दिखे। इस दौरान बर्फबारी के कारण पिछले 24 घंटे में हुई दुर्घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गई तथा कुछ स्थानों पर वाहन फिसलने के कारण कई लोग घायल हो गए। प्रशासन ने अभी तक मृतकों के बारे में अभी कोई जानकारी साझा नहीं की।
8 हजार लोगों को किया (Heavy snowfall Himachal Pradesh) गया रेस्क्यू
बर्फबारी का लुप्त लेने हिमाचल प्रदेश के मंडी, चंबा, कुल्लू, लेह जैसे जिलों के पर्यटक स्थलों में पहुंचने वाले लोगों की आफ़त जब बढ़ने लगी तो, प्रशासन को अपना रेस्क्यु ऑपरेशन चलाना पड़ा। मनाली के डीएसपी केडी शर्मा ने कहा, ‘सोमवार दोपहर 2 बजे शुरू हुआ रेस्क्यू ऑपरेशन पूरी रात जारी रहा, जिसमें पुलिस कर्मियों ने लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए शून्य से नीचे के तापमान में अथक मेहनत की। अगले दिन सुबह 10 बजे तक सभी वाहनों को निकाल लिया गया और सभी 8,000 फंसे हुए पर्यटकों को बचा लिया गया।
अटल टनल को सैलानियों के लिए बंद किया गया
सुरक्षा की दृष्टि से अटल टर्नल को पर्यटकों के लिए अब बंद किया जा चुका है। उधर, दूसरी ओर बर्फबारी के चलते तीन नेशनल हाईवे सहित राज्य में 233 सड़कें बंद हैं। इनमें अटारी और लेह के बीच, कुल्लू जिले में संज से आट और किन्नौर जिले के खाब संगम से ग्रामफू तक की सड़कें शामिल हैं।
#WATCH | Doda, J&K: Bhaderwah area covered in a blanket of snow; tourists enjoy the weather. pic.twitter.com/JkMTC9YwNG
— ANI (@ANI) December 25, 2024
न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!
राज्य आपदा प्रबंधन अधिकारी ओंकार शर्मा के अनुसार, अटल टनल के पास सैकड़ों पर्यटक अपने वाहनों में फंसे हुए थे, जिन्हें सोमवार रात तक सुरक्षित रूप से निकाल लिया गया। शर्मा ने पर्यटकों से अनुरोध किया है कि वे जिला प्रशासन और पुलिस द्वारा जारी एडवाइजरी का पालन करें और बर्फबारी वाले इलाकों में वाहन चलाने से बचें।
उत्तर भारत में शीतलहर की चेतावनी
हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी के बीच मौसम विभाग ने पूरे उत्तर भारत क्षेत्र में शीतलहर की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के अनुसार 25 और 26 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश में भीषण बर्फबारी बनी रहेंगी, जिसका असर पूरे उत्तर भारत पर पड़ेगा और शीतलहरी से आम जनजीवन प्रभावित होगा। बढ़ती ठंड को देखते हुए मौसमी बीमारियों की बढ़ने की संभावना है जिसकी वजह से खास सावधानी रखने की सलाह दी जाती है, ताकि बच्चों और वृद्धों को परेशानी ना हो।