Site icon NewsNorth

Plane Crash: अजरबैजान एयरलाइंस का विमान कजाकिस्तान में क्रैश, 40 से अधिक लोगों की मौत की आशंका

nepal-plane-crash-update-19-people-were-on-board-know-death-counts

Azerbaijan Airlines plane crashes in Kazakhstan: अजरबैजान एयरलाइंस का एक यात्री विमान आज बुधवार को कजाकिस्तान में अज्ञात कारणों से दुर्घटना का शिकार हो गया। अजरबैजान एयरलाइंस का विमान, जिसकी पहचान अजरबैजान एयरलाइंस एम्ब्रेयर ईआरजे-190, बाकू, के रूप में हुई है। जो कि अजरबैजान से रूस के चेचन्या में ग्रोजनी के लिए उड़ान भर रहा था। लेकिन अज्ञात कारणों के चलते विमान हवाई अड्डे से कुछ किलोमीटर दूर ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में हादसे के वक्त चालक दल के सदस्यों समेत 105 लोग सवार थे। हादसा कजाकिस्तान के अक्ताऊ हवाई अड्डे के पास हुआ। मौके पर मौजूद बचाव दल ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया। जीवित बचे यात्रियों को निकालने के लिए अभियान तेज कर दिया गया।

दुर्घटना में 42 लोगों के मारे (Azerbaijan Airlines plane crashes) जाने की संभावना

हादसा कितना भयावह था, इस बात का अनुमान इस बात से लगाया जा सकता है कि फ्लाइट में मौजूद अब तक 42 लोगों की मौत की पुष्टि की जा चुकी है, वही अन्य लोगों की तलाश जारी है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सिर्फ़ 12 लोग अभी सुरक्षित बचाएं गए बाकियों की तलाश जारी है। इस संबंध में कजाकिस्तान इमरजेंसी मिनिस्ट्री ने कहा, “कजाख इमरजेंसी मिनिस्ट्री के कुल 52 राहत एवं बचाव टीमें और 11 उपकरण टीमें घटनास्थल पर बचाव कार्य के लिए भेजी गई हैं। इन टीमों के घटनास्थल पर पहुंचने पर विमान को आग की लपटों में घिरा हुआ पाया गया। फायर ब्रिगेड कर्मी फिलहाल आग बुझाने में जुटे हैं। कुछ लोगों के जीवित बचे रहने की संभावना है।”

सोशल मीडिया में घटना से संबंधित कई वीडियो वायरल हुए है। उसमें से एक वीडियो में देखा गया है कि कैसे एक विमान जमीन पर गिरकर आग के गोले में तब्दील होता दिख रहा है. अन्य वीडियो में प्रथम प्रतिक्रिया दल को विमान के टूटे हुए अवशेषों के पास खड़े होकर जीवित बचे लोगों को निकालने का प्रयास करते हुए दिखाया गया।

See Also

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!

गौरतलब हो, अजरबैजान एयरलाइंस के विमान में अजरबैजान के 37 यात्री, रूस के 16 यात्री, कजाकिस्तान के 6 यात्री और किर्गिस्तान के 3 यात्री सवार थे। विमान के गिरते ही मौके पर तैनात बचावकर्मियों ने आग बुझाना शुरू कर दिया था। इनमे से कुछ लोगों के जीवित बचे होने की खबर है, लेकिन वह सभी भी अस्पताल में भर्ती हैं।

Exit mobile version