AAP “Mahila Samman Yojana”: दिल्ली में विधानसभा चुनावों से पूर्व जमकर पक्ष और विपक्ष वोटरों को लुभावने के लिए तमाम बड़े दावे और योजनाओं का प्रचार प्रसार कर रहें है। फ़िलहाल दिल्ली की सत्ता आम आदमी पार्टी के हाथ में है, जिसका नेतृत्व आम आदमी पार्टी नेत्री आतिशी मोर्लेना के हाथों में है।
चुनावों से पूर्व जिस भी राज्य में वर्तमान सरकार ने महिलाओं के लिए आर्थिक सहायता देने वाली योजनाओं का शुभारंभ किया उन्हें चुनावों में फ़ायदा हुआ कुछ ऐसा ही सोचकर दिल्ली की आम आदमी पार्टी ने राजधानी में महिला सम्मान योजना का ऐलान किया था, लेकिन अब यह योजना पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक के पंजीकरण शुरू किए जानें के बाद से ही विवादों से जुड़ गई है। इस योजना को लेकर दिल्ली के महिला और स्वास्थ्य विभाग आम लोगों के लिए चेतावनी जारी की है।
महिला और स्वास्थ्य विभाग की योजना (AAP “Mahila Samman Yojana”) को लेकर चेतवानी
दिल्ली सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग ने विज्ञापन जारी किया है। जिसमें महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना को लेकर कहा है कि ये योजनाएं उनके पास अधिसूचित नहीं हैं। यानि की इन योजनाओं को सीधे तौर में ख़ारिज कर दिया गया है। बता दे, आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, उनकी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता इन दोनों योजनाओं को लेकर राजधानी में लोगों के बीच जाकर डेटा एकत्र कर रहे है। महिला एवं बाल विकास विभाग ने इस संबंध में चेतवानी जारी करते हुए कहा कि, ये योजनाएं अभी अधिसूचित नहीं है। अधिसूचित होने पर दिल्ली सरकार स्वयं इसके लिए पोर्टल शुरू करेगी और पंजीकरण कराएगी।
आम आदमी पार्टी के ऊपर धोखाधड़ी का आरोप लगा
नोटिस में कहा गया है कि ऐसी कोई योजना अस्तित्व में नहीं है, इसलिए इस गैर- मौजूद योजना के तहत पंजीकरण के लिए फॉर्म/आवेदन के स्वीकार का सवाल ही नहीं उठता। कोई भी निजी व्यक्ति/राजनीतिक पार्टी जो इस योजना के नाम पर फॉर्म आवेदन एकत्रित कर रहा है या आवेदकों से जानकारी एकत्र कर रहा है, वह धोखाधड़ी कर रहा है। विभाग ने अपने व्यक्तिगत जानकारी साझा करने से लोगों को आगाह किया है।
न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!
विभाग ने कहा कि, इस योजना के नाम पर व्यक्तिगत विवरण जैसे बैंक खाता जानकारी, वोटर आईडी कार्ड, फोन नंबर, आवासीय पता या कोई अन्य संवेदनशील जानकारी साझा करना सार्वजनिक डोमेन में जानकारी लीक होने का खतरा पैदा कर सकता है, जो अपराध/साइबर अपराध बैंकिंग धोखाधड़ी का कारण बन सकता है।