Now Reading
भारतीय नौसेना में एग्जीक्यूटिव आईटी के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन हुआ जारी

भारतीय नौसेना में एग्जीक्यूटिव आईटी के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन हुआ जारी

  • भारतीय नौसेना में एग्जीक्यूटिव IT की निकली नई भर्ती.
  • भर्ती में सिर्फ अविवाहित महिला और पुरुष अभ्यर्थी ही शामिल हो सकते हैं.

Recruitment to the posts of Executive IT in Indian Navy: यदि आप लंबे समय से इंडियन नेवी में जॉब भर्ती को लेकर इंतजार कर रहे थे, तो यह ख़बर आपके काम आने वाली है। भारतीय जल सेना में SSC एग्जीक्यूटिव आईटी की भर्ती का विज्ञापन जारी किया है। जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 29 दिसंबर 2024 से शुरू हो रही है। वहीं आवेदन करने की आखिरी तारीख 10 जनवरी 2025 है। इस दौरान अभ्यर्थी नौसेना की ऑफिशियल वेबसाइट www.joinindiannavy.gov.in पर आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे।

क्या होगी योग्यता और अहर्ता के (Recruitment Executive IT Navy) जानें!

आपको बता दें कि इस भर्ती के लिए केवल अविवाहित महिला और पुरुष उम्मीदवार ही अप्लाई कर सकते हैं। एग्जीक्यूटिव और टेक्निकल ब्रांच में कुल 36 रिक्तियों पर भर्ती की जाएगी, जिनमें से 7 रिक्तियां महिलाओं के लिए हैं। उक्त पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता की बात की जाएं तो, अभ्यार्थी ने कक्षा दसवीं में इंग्लिश विषय में कम से कम 60 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हो।

इसके साथ ही उम्मीदवार ने कक्षा बारहवीं कम से कम 60 प्रतिशत अंक से उत्तीर्ण किया हुआ हो। इसके अलावा उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से एमएससी, बीई, बी.टेक, एम.टेक, एमसीए, बीसीए या बीएससी की डिग्री होनी चाहिए। सभी अभ्यर्थियों के लिए भर्ती प्रकिया और आवेदन शुल्क के लिए किसी भी प्रकार की राशि नहीं खर्च करनी पड़ेगी।

अभ्यर्थियों के लिए चयन प्रकिया

उम्मीदवारों को क्वालिफाइंग डिग्री के आधार पर SSB इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। जिसके बाद चयनित उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। उम्मीदवार एसएसबी इंटरव्यू राउंड को पास कर लेंगे, उन्हें सब लेफ्टिनेंट पद पर नियुक्त किया जाएगा।

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!

See Also
first-fir-under-new-criminal-law-in-india-police

इसके बाद सभी उम्मीदवारों को इंडियन नेवी एकेडमी में ट्रेनिंग दी जाएगी। इन पदों के लिए उम्मीदवारों को उम्र का ख़ास ध्यान रखना होगा। नौसेना की इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों की जन्मतिथि 02 जुलाई 2000 से 1 जनवरी 2006 के बीच होनी चाहिए। वहीं ऊपरी आयुसीमा में आरक्षित वर्गों को छूट दी गई है।

 

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.