FIR filed against Rahul Gandhi: संसद परिसर के मकर द्वार पर हुए कांड के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ बीजेपी ने दिल्ली पुलिस के पास FIR दर्ज करवाया है। बीजेपी की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस नेता और वर्तमान नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ़ शिकायत के आधार पर बीएनएस की धारा 109 (हत्या का प्रयास) को हटाकर बाकी सभी धाराएं जोड़ते हुए केस दर्ज किया जो जो शिकायत में दी गई हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ़ FIR दर्ज करवाने के लिए दिल्ली पुलिस के समक्ष बीजेपी के सांसद हेमंग जोशी, अनुराग ठाकुर और बांसुरी स्वराज संसद मार्ग पुलिस थाने पहुंचे थे।
मकर द्वार पर हुई थी (FIR filed Rahul Gandhi) धक्का मुक्की
गुरुवार को संसद परिसर में धक्का-मुक्की हुई। एक बीजेपी सांसद को चोटें आई हैं। बीजेपी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने धक्का मारा है, जिससे बीजेपी सांसद घायल हो गए। यह सब कांड संसद परिसर के मकर द्वार के पास हुआ था, जिसके बाद अब लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने भी गुरुवार रात कड़ा फैसला किया है।
लोकसभा अध्यक्ष ने संसद के किसी भी प्रवेश द्वार पर किसी भी सांसद या राजनीतिक दल की ओर से प्रदर्शन पर रोक लगा दी है। संसद के सूत्रों की मानें तो इसे लेकर ओम बिरला ने सख्त निर्देश जारी किए हैं, सुरक्षाकर्मियों को भी सख्त हिदायत दी गई है कि किसी भी सांसद, समूह या राजनीतिक दल को संसद भवन के द्वारों पर किसी तरह का धरना या प्रदर्शन न करने दिया जाए।
राहुल गांधी की FIR के खिलाफ़ कांग्रेस करेंगी प्रदर्शन
दिल्ली पुलिस ने ये जांच क्राइम ब्रांच को सौंप दी है। साथ ही लोकसभा स्पीकर को राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज FIR की सूचना भी दे दी गई है। क्राइम ब्रांच अब लोकसभा सचिवालय से सीसीटीवी फुटेज के लिए बात करेगी। इसके बाद जांच को आगे बढ़ाया जाएगा। क्राइम ब्रांच इस मामले में राहुल गांधी से पूछताछ कर सकती है। दूसरी ओर कांग्रेस ने इसके खिलाफ शुक्रवार यानी आज (20 दिसंबर 2024) देशभर के सभी जिला मुख्यालयों पर विरोध-प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। यह प्रदर्शन राहुल गांधी के खिलाफ किए गए एफआईआर और अमित शाह के अंबेडकर पर दिए गए बयान के विरोध में किया जायेगा।
न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!
गौरतलब हो, यह संसदीय घटनाक्रम केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान के बाद उपजा है, जिसमें विपक्ष अमित शाह के ऊपर संविधान निर्माता बाबा साहब आंबेडकर का अपमान बताकर सरकार को घेरने में जुटी हुई है। इस बीच संसद परिसर द्वार में हुई धक्का मुक्की कांड जिसमें भाजपा के दो सांसदों प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत गिरकर चोटिल हो गए थे, इस मामले में और अधिक तूल पकड़ लिया है।