Site icon NewsNorth

झारखंड हाईकोर्ट ने JSSC CGL परीक्षा का रिजल्ट जारी करने पर लगाई रोक

calcutta-high-court-cancels-24000-jobs-under-2016-ssc-recruitment

Ban on releasing the result of JSSC CGL exam: झारखंड हाईकोर्ट ने जेएसएससी सीजीएल 2023 की सुनवाई करते हुए याचिकाकर्ताओं को बड़ी राहत दी है, कथित तौर में परीक्षा लीक होने के आरोप के बाद झारखंड हाईकोर्ट ने सुनवाई करते हुए JSSC CGL परीक्षा के नतीजे जारी करने पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है। झारखंड हाईकोर्ट में कुछ अभ्यर्थियों ने परीक्षा में धांधली को लेकर सीबीआई जांच और रिजल्ट रद्द करने की याचिका दायर की हैं। कोर्ट ने सुनवाई के बाद फिलहाल परीक्षा के परिणाम जारी करने में रोक लगा दी है, लेकिन आयोग की ओर से लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन की प्रक्रिया जारी रहेंगी।

अगली सुनवाई 22 जनवरी (JSSC CGL exam) होगी

झारखंड हाईकोर्ट में मामले की सुनवाई चीफ जस्टीस एमएस रामाचंद्र राव और जस्टीस दीपक रोशन की बेंच ने की।  कोर्ट ने राज्य सरकार को निर्देश दिया है कि सीजीएल परीक्षा पेपर लीक के संबंध में दर्ज शिकायत पर परीक्षा संचालन अधिनियम 2023 के तहत पुलिस एफआईआर दर्ज करें और जांच कर रिपोर्ट पेश करें। मामले में अब अगली सुनवाई 22 जनवरी 2025 को होगी।

झारखंड में सरकारी नौकरी भर्ती में धांधली

प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों ने झारखण्ड सरकार के ऊपर गंभीर आरोप लगाए है।  प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि झारखंड में सरकारी नौकरी के लिए जितने भी एग्जाम हो रहे हैं, सभी में धांधली हो जाती है। छात्र पढ़ाई करें क्या छोड़ दें, सरकार स्पष्ट रूप से बताए। सरकार पेपर लीक पर काबू करे और इस परिणाम को रद्द करें।

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!

See Also

गौरतलब हो, जेएसएससी सीजीएल भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन राज्य भर में निर्धारित केंद्रों पर 21 और 22 सितंबर को आयोजित की गई थी। परीक्षा के दौरान इंटरनेट बंद कर दिया गया था। इस भर्ती परीक्षा के जरिए कुल 2017 खाली पदों को भरा जाना है। लेकिन परीक्षा के बाद कुछ अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया कि भर्ती परीक्षा में धांधली हुई है। परीक्षा के विरोध में हजारों छात्र सड़क पर लाठी-डंडा लेकर उतर पड़े। सड़क पर (Ban on releasing the result of JSSC CGL exam)  अभ्यर्थी दुकानें बंद करवाते दिखे।

Exit mobile version