Now Reading
BPSC Paper Leak: आयोग ने रद्द की पटना के एक सेंटर में हुई बीपीएससी 70वीं परीक्षा

BPSC Paper Leak: आयोग ने रद्द की पटना के एक सेंटर में हुई बीपीएससी 70वीं परीक्षा

  • पटना के बापू परीक्षा सेंटर पर परीक्षा के दिन हंगामा हुआ.
  • बापू परीक्षा सेंटर पर करीब 12 हजार अभ्यर्थियों ने दिया था एग्जाम.
rpsc-eo-ro-exam-cancelled

BPSC paper leak 70th exam canceled: बिहार में BPSC पेपर लीक होने के बाद आयोग ने अब एक बड़ा फैसला लिया है। मिली जानकारी के अनुसार, 70वीं बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा को आयोग ने रद्द कर दिया है। हालांकि यह कार्रवाई सिर्फ़ पटना के ‘बापू परीक्षा सेंटर’ पर आयोजित परीक्षा के संबंध में हुई है। बता दे, कथित तौर में पटना के ‘बापू परीक्षा सेंटर में हुए बीपीएससी परीक्षा को लेकर हंगामा मचा था। यह के अभ्यर्थियों ने परीक्षा के पेपर लीक होने की अफवाह फैलाया था।

इस मामले में अयोग की प्रेस (BPSC paper leak) कॉन्फ्रेंस

पेपर को पुनः आयोजित करने वाली जानकारी साझा करने के लिए बीपीएससी की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई। जिसमें आयोग के चेयरमैन परमार रवि मनुभाई ने जानकारी देते हुए कहा कि पटना के एक सेंटर के लिए अब दोबारा परीक्षा ली जाएगी। जिसकी तारीख का ऐलान भी जल्द किया जाएगा। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पटना के बापू परीक्षा सेंटर में BPSC पेपर के दौरान कुछ अभ्यर्थियों ने परीक्षा पेपर लेट मिलने, परीक्षा के पेपर लीक होने संबंधित अफ़वाह उड़ाते हुए खूब उत्पात मचाया था।

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!

पेपर सेंटर में अन्य परीक्षार्थियों के पेपर को छीन कर पेपर फाड़ दिया था, आयोग और पुलिस ने 20 से 25 चेहरों को चिह्नित किया है, जिन्होंने परीक्षा को लेकर पूरा विवाद खड़ा किया है।

See Also

बिहार में कुल 912 परीक्षा केंद्रों पर एग्जाम

बिहार में BPSC परीक्षा के पेपर 912 परीक्षा केंद्रों में आयोजित किए गए थे, लेकिन बिहार की राजधानी पटना का बापू परीक्षा सेंटर पूरी परीक्षा के विवाद का केंद्र बना। इस पूरे हंगामे को लेकर बीपीएससी के चेयरमैन ने कहा कि पटना एसएसपी ने हंगामा करने वालों के चेहरों को चिह्नित करने के लिए दो टीम का गठन किया है। हम लोगों को कई ईमेल मिले हैं।  अभ्यर्थियों की शिकायत है कि दूसरे कमरों से आकर उपद्रवियों ने डिस्टर्ब किया था, हम लोगों ने आंतरिक जांच की है। इसके बाद आयोग ने फैसला लेते हुए बापू परीक्षा सेंटर में भाग लेने वाले 12 हजार अभ्यर्थियों के फिर से परीक्षा लेने का फैसला लिया है।

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.