Site icon NewsNorth

RBI ने किसानों के लिए जमानत-मुक्त ऋण सीमा बढ़ाई, 2025 से ₹2 लाख तक का ऋण

RBI increases collateral-free loan limit for farmers: भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने किसानों के लिए एक बड़ा ऐलान किया है, जिससे आने वाले नए साल में किसानों को बिना ज़मानत के 2 लाख रुपए की सीमा तक लोन बैंक द्वारा मिल जाएगा। पहले यह सीमा सिर्फ़ 1 लाख 60 हज़ार रुपए थी, जिसे अब 40 हज़ार रुपए और बढ़ा दिया गया है। RBI का फैसला छोटे किसानों के लिए एक बड़ी राहत लेकर आया है, चुंकि हाल के दिनों में खेती किसानी में लागत बढ़ी है। ऐसे में किसान खेती के लिए पूंजी जुटाने के लिए इधर उधर की ठोकरें खाता है, और कई बार सूदखोरों के चुंगल में फंस जाता है। लेकिन RBI के collateral-free loan limit को बढ़ाने से उसे थोड़ी राहत तो मिलेगी।

86% सीमांत (collateral-free loan farmers) भूमिधारक किसानों को लाभ

कृषि मंत्रालय के अनुसार, किसानों के लिए जमानत-मुक्त ऋण सीमा बढ़ाने से 86 प्रतिशत से अधिक छोटे और सीमांत भूमिधारक किसानों को काफी लाभ होगा। बैंकों को निर्देश दिया गया है कि वे दिशानिर्देशों को शीघ्रता से लागू करें तथा नए ऋण प्रावधानों के बारे में व्यापक जागरूकता सुनिश्चित करें। किसानों को इसका लाभ जनवरी 2025 से ही मिलना शुरू हो जाएगा।

पिछली बार 2019 में बढ़ाई गई थी राशि

RBI ने 2010 में किसानों के लिए जमानत मुक्त ऋण उपलब्ध करवाने का फैसला लिया था, जिसमे हितधारक किसानों के लिए जमानत मुक्त ऋण राशि एक लाख रुपए तय की गई थी, इसके बाद इस राशि को 2019 में बढ़ाकर 1 लाख 60 हजार रुपए कर दिया गया। अब एक बार फ़िर बढ़ती जरूरतों खेती में बढ़ती लागत के लिए जरूरी पूंजी के पूर्ति के लिए इस राशि को 2 लाख करने का फैसला लिया गया है।

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!

See Also

बता दे, RBI के इस कदम से किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card- KCC) लोन तक आसान पहुंच की सुविधा मिलने की उम्मीद है और यह सरकार की संशोधित ब्याज सहायता योजना का पूरक होगा। इस योजना के तहत सरकार 4% प्रभावी ब्याज दर पर 3 लाख रुपये तक का लोन देती है। छोटे और सीमांत किसानों के लिए RBI का यह फैसला लाभकारी होने की पूर्ण संभावना है।

Exit mobile version