Site icon NewsNorth

इंडिगो की दो फ्लाइट रद्द होने से इस्तांबुल में फंसे सैकड़ों भारतीय यात्री, बदइंतजामी के आरोप

indigo-ventures-capital-fund-gets-sebi-approval

Photo Credit: Wikimedia Commons

IndiGo flight malfunctions: बीते दो दिनों से इस्तांबुल से आने वाली IndiGo कंपनी के विमानों में अचानक तकनीकी खामियां आने की वजह से दो विमानों ने उड़ान नहीं भरी, जिसके चलते सैकड़ों भारतीय यात्री दो दिनों तक एयरपोर्ट में ही फंसे रहे। इस दौरान कुछ यात्रियों के वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुए, जिन्होंने आरोप लगाया कि किस तरह एयरलाइंस कंपनी और एयरपोर्ट प्रबंधक की बदइंतजामी की वजह से उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

यात्रियों ने विमान कंपनी के ऊपर सुविधाएं मुहैया न कराने और सही जानकारी न देने के आरोप लगाए गए लेकिन अब कंपनी की ओर से यात्रियों की सुध ली गई है, मिली जानकारी के अनुसार, इस्तांबुल में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए अब इंडिगो ने राहत विमान भेजने का फैसला किया है।

भारतीयों को अगले 20 घंटों के अंदर (IndiGo flight malfunctions) वापस लाने की तैयारी

टर्की के इस्तांबुल एयरपोर्ट पर 2 दिनों से फंसे भारतीय यात्रियों को वापस लाने के लिए कंपनी की ओर से राहत विमान भारत से भेजा जाएगा। विमान 20 घंटों की यात्रा में इस्तांबुल एयरपोर्ट में फंसे सभी यात्रियों को वापस लाने का काम करेगा, इसके लिए एयरलाइन कंपनी की ओर से तैयारी शुरू कर दी गई है। जानकारी के मुताबिक, पिछले दो दिन में इस्तांबुल से दिल्ली और इस्तांबुल से मुंबई आने वाली इंडिगो की दो फ्लाइट रद्द हो गई थी। इस दौरान यात्रियों का आरोप था कि एयरलाइन की तरफ से यात्रियों के लिए कोई दूसरी फ्लाइट उपलब्ध कराई गई और न ही कोई ठहरने के इंतजाम किए गए।

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!

See Also

यात्रियों को ठहरने के लिए होटल दिए गए

वही दूसरी ओर IndiGo एयरलाइन की ओर से इस मामले में अपनी सफ़ाई में कहा गया था कि, फंसे हुए यात्रियों को ठहरने के लिए होटल दिए गए थे। इस बाबत भारतीय दूतावास ने भी कहा था कि वह एयरलाइन कंपनी के संपर्क में है, सभी लोगों के लिए उचित व्यवस्था यानि की रुकने और भोजन की व्यवस्था करवाई गई है। उन्हें जल्द ही उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। बता दे, टर्की रूट पर इंडिगो बोइंग 777 एयरक्राफ्ट का इस्तेमाल करता है, जिसमें तकरीबन 500 पैसेंजर बैठ सकते हैं। ऐसे में इस्तांबुल एयरपोर्ट में फंसे भारतीय यात्रियों की संख्या का अनुमान लगाया जा सकता है।

Exit mobile version