Farmers protest: Clash at Shambhu border: फरवरी से शंभू बॉर्डर में बैठे पंजाब हरियाणा के किसान संगठनों ने आज दिल्ली कूच करने का ऐलान किया था, लेकिन वह जैसे ही दिल्ली कूच के लिए निकलने की कोशिश करने लगें। उन्हें हरियाणा पुलिस का विरोध का समाना करना पड़ा। हरियाणा पुलिस ने किसान संगठनों और किसानों से दिल्ली कूच की अनुमति या प्रदर्शन के संबंध में प्रशासनिक अनुमति दिखाएं जानें कि बात कही, जो कि अब तक उन्हें नहीं मिला है। जब किसानों ने बलपूर्वक दिल्ली में घुसने की कोशिश की तो हरियाणा पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प देखने को मिली। प्रदर्शन शांत करने के लिए हरियाणा पुलिस ने किसानों के ऊपर वॉटर केनन का उपयोग भी किया।
आंदोलन को बदनाम करने (Farmers protest) की कोशिश
शंभू बॉर्डर में पंजाब और हरियाणा के किसानों का प्रदर्शन का 307 दिन चल रहा है, किसान नेता और संगठन के पदाधिकारी केंद्र सरकार से बातचीत करने की मांग में अड़े हुए हैं। उनका आरोप है कि सरकार उनकी मांगों और उन्हें अनदेखा कर रही है। किसानों के मामले में सरकार किसी भी प्रकार की दिलचस्पी नहीं दिखा रही। इस दौरान किसान नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान पर चुप रहने का आरोप लगाया है। किसानों ने यह भी आरोप लगाया कि सरकारी एजेंसियां आंदोलन को बदनाम करने की कोशिश कर रही।
शंभू बॉर्डर खाली कराने के लिए किसानों को मनाएं
वही दूसरी ओर सुप्रीम कोर्ट किसानों के आंदोलन से व्यथित दिखा। कोर्ट ने टिपण्णी करते हुए पंजाब सरकार और केंद्र सरकार से धरना दे रहे किसानों को मनाकर शंभू बॉर्ड खाली कराएं जानें की बात कही। 17 दिनों से आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की खराब होती सेहत पर चिंता जताते हुए कोर्ट ने केंद्र और पंजाब सरकार को उन्हें तत्काल चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने का निर्देश दिए।
न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!
एमएसपी की कानून गारंटी समेत कई मांगों को लेकर 10 महीने से धरने में बैठे किसानों को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने चिंता जताई है। कोर्ट ने कहा, वह गांधीवादी तरीके से विरोध कर रहें हैं। बता दे, डल्लेवाल के शरीर में मैगनिशियम, पोटाशियम व कैल्शियम की कमी हो गई है। इसके चलते अब उन्हें कभी भी साइलेंट कार्डिएक अरेस्ट हो सकता है। खड़े होने पर उन्हें चक्कर आते हैं। उल्टियां हो रही हैं और यहां तक कि पानी भी अंदर नहीं जा रहा है। डल्लेवाल को संक्रमण होने का भी खतरा बढ़ गया है। डाॅक्टरों ने बताया कि डल्लेवाल को जल्द इलाज की जरूरत है