Tightening grip on Nikita Singhania in Atul Subhash suicide case: अतुल सुभाष आत्महत्या मामले में बेंगलुरु पुलिस उत्तर प्रदेश स्थित जौनपुर पहुंची, जहां पुलिसकर्मियों ने अतुल सुभाष आत्महत्या मामले में मृतक की पत्नी के घर के बाहर एक नोटिस चस्पा किया है, उक्त नोटिस में तीन दिन के भीतर मृतक की पत्नी को पुलिस के समक्ष पेश होने के निर्देश दिए गए है। नोटिस में मृतक की पत्नी से पूरे मामले की जानकारी और पूछताछ के लिए आपके खिलाफ पर्याप्त आधार है, इसलिए आप तीन दिन के भीतर बेंगलुरु पुलिस के समक्ष प्रस्तुत हो। वही दूसरी ओर अतुल सुभाष की सास और साला बृहस्पतिवार को जौनपुर स्थित अपने घर से भाग गए।
अतुल सुभाष ने आत्महत्या (Atul Subhash suicide case) पूर्व वीडियो जारी किया था
अतुल सुभाष, जो एक निजी कंपनी में सीनियर एग्जीक्यूटिव थे, अपनी ही पत्नी द्वारा लगाए गए झूठे आरोपों, अदालत के चक्कर और सामाजिक दबाव से इतना टूट गए कि उन्होंने आत्महत्या कर ली। उन्होंने आत्महत्या से पूर्व एक वीडियो जारी किया था, जिसमें उन्होंने अपनी आपबीती सुनाई थी। वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हुआ था, लोगों ने घटना को लेकर राय रखी थी, न केवल एक व्यक्ति की व्यक्तिगत क्षति है बल्कि भारतीय समाज, न्यायिक प्रक्रिया और महिलाओं के अधिकारों की सुरक्षा के लिए बनाए गए कानूनों के दुरुपयोग की सच्चाई को भी अच्छे से उजागर करती है।
मृतक ने वीडियो में क्या आरोप लगाए थे?
34 वर्षीय अतुल सुभाष की शादी उत्तर प्रदेश के जौनपुर की निकिता सिंघानिया से हुई थी। शादी के कुछ समय बाद दोनों के बीच कलह शुरू हो गई, और उनकी पत्नी ने उनका घर छोड़ दिया। इसके बाद उनकी पत्नी ने अपने परिवार वाले लोगों के साथ मिलकर पति समेत ससुरालवालों पर दहेज उत्पीड़न और घरेलू हिंसा जैसे गंभीर आरोप लगा दिए।
न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!
निकिता सिंघानिया द्वारा लगाए गए आरोपों ने अतुल और उनके परिवार को मानसिक और आर्थिक रूप से तोड़ दिया। उन पर दहेज उत्पीड़न, हत्या का प्रयास, घरेलू हिंसा जैसे संगीन आरोप लगाए गए। केस से परेशान अतुल सुभाष ने फिर एक दिन आत्महत्या कर ली, लेकिन इससे पहले उन्होंने एक वीडियो (Tightening grip on Nikita Singhania in Atul Subhash suicide case) जारी किया था, जो खूब वायरल हुआ था।