Now Reading
Section 498A: सुप्रीम कोर्ट ने माना, दहेज उत्पीड़न जैसे कानूनों का बड़े पैमाने पर हो रहा दुरुपयोग

Section 498A: सुप्रीम कोर्ट ने माना, दहेज उत्पीड़न जैसे कानूनों का बड़े पैमाने पर हो रहा दुरुपयोग

  • सुप्रीम कोर्ट ने धारा 498A के दुरुपयोग को लेकर चिंता जताई .
  • आईपीसी की धारा 498 A जैसे प्रावधानों का दुरुपयोग करने की प्रवृत्ति बढ़ रही है.

Section 498A: Misuse of dowry harassment law: देश में विभिन्न न्यायालयों ने Section 498A ( दहेज उत्पीड़न) कानून को लेकर कई अलग अलग मामलों में पाया है कि महिला पक्ष या उनके परिवार के सदस्य इसका उपयोग पुरुष पक्ष को प्रताड़ित करने के लिए उपयोग करते हैं, जो एक चिंता का विषय है। क्योंकि कोई भी कानून पीड़ित को न्याय देने के लिए बनाएं जातें ना कि कोई व्यक्तिगत हित या दुश्मनी निकालने के लिए किसी के द्वारा दुरुपयोग के लिए। अब ऐसे ही एक मामले सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने Section 498A ( दहेज उत्पीड़न) कानून के बड़े पैमाने पर दुरुपयोग पर चिंता व्यक्त की।

न्यायमूर्ति बीवी नागरत्ना और कोटिश्वर सिंह पीठ (Section 498A dowry harassment)की टिपण्णी

न्यायमूर्ति बीवी नागरत्ना और न्यायमूर्ति एन कोटिश्वर सिंह की पीठ ने कहा कि कभी-कभी प्रावधान, जिसका मूल उद्देश्य महिलाओं को घरेलू हिंसा और उत्पीड़न से बचाना है, का कुछ महिलाओं द्वारा अपने पति और उसके परिवार को अपनी अनुचित मांगों को पूरा करने के लिए मजबूर करने के लिए तेजी से शोषण किया जा रहा है। न्यायमूर्ति बीवी नागरत्ना और न्यायमूर्ति एन कोटिश्वर सिंह की पीठ ने उक्त टिप्पणी करते हुए अपनी कोर्ट में महिला द्वारा अपने पति के ऊपर लगाए गए क्रूरता और दहेज के मामले की सुनवाई के बाद उसके मामले को खारिज कर दिया।

कोर्ट ने अपनी टिप्पणी में कहा, वर्तमान में किसी भी वैवाहिक संबंध में विवाद होने के मामलों में इज़ाफा हुआ है। ऐसे में महिलाओं के द्वारा या उनके परिवार के सदस्यों के द्वारा व्यक्तिगत प्रतिशोध को बढ़ावा देने के लिए आईपीसी की धारा 498 ए जैसे प्रावधानों का दुरुपयोग करने की प्रवृत्ति बढ़ रही है। आरोप लगाते समय मामले की जांच न हो तो इसका दुरुपयोग होता है।

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!

See Also
air-india-flight-from-trichy-faces-technical-problem

कोर्ट ने उक्त मामले को भी इसी श्रेणी का मानकर महिला द्वारा लगाए गए आरोपों को ख़ारिज कर दिया है।

आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) इंजीनियर अतुल सुभाष की आत्महत्या

मंगलवार को आईपीसी की धारा 498 ए के कथित दुरूपयोग का मामला उजागर हुआ था, जिसमें आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) इंजीनियर अतुल सुभाष का एक वीडियो वायरल हुआ था, उसने अपनी पत्नी से प्रताड़ित होकर अपने बेंगलुरु स्थित अपने घर में फांसी लगा ली थी। आत्महत्या से पूर्व मृतक ने वीडियो में आरोप लगाया था कि उसकी पत्नी और ससुराल वाले उनके ही पैसे से उन्हें प्रताड़ित कर रहे हैं। उनका आरोप था कि उनकी पत्नी उन्हें उनके बेटे से न मिलने देती है और न ही फोन पर बात कराती है और उसने उनके खिलाफ़ देहज़ प्रताड़ना का आरोप लगाया था।

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.